PM मोदी ने गिनाए किसान रेल के बड़े फायदे, अन्नदाता के लिए होगी वरदान साबित..पढ़िए भाषण की बड़ी बातें

Published : Dec 28, 2020, 07:42 PM ISTUpdated : Dec 28, 2020, 10:18 PM IST
PM मोदी ने गिनाए किसान रेल के बड़े फायदे, अन्नदाता के लिए होगी वरदान साबित..पढ़िए भाषण की बड़ी बातें

सार

पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन के दौरान कहा कि यह रेल पूरी तरह से देश के किसानों के लिए समर्पित है। इससे उत्तर-दक्षिण-पूर्व-पश्चिम हर क्षेत्र को किसान रेल कनेक्ट करेगा। कोरोना काल में भी इस किसान रेल का नेटवर्क 100 के आंकड़े पर पहुंच चुका है। 


जालंधर (पंजाब). नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 33 दिन से जारी है। केंद्र सरकार और किसानों की बीच हुई कई दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेल महाराष्ट्र के संगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम ने किसानों को संदेश देते हुए इस रेल के कई बड़े फायदे गिनाए। आइए जानते हैं पीएम मोदी की यह बड़ी बातें...

1. किसानों के लिए समर्पित पहली रेल
पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन के दौरान कहा कि यह रेल पूरी तरह से देश के किसानों के लिए समर्पित है। इससे उत्तर-दक्षिण-पूर्व-पश्चिम हर क्षेत्र को किसान रेल कनेक्ट करेगा। कोरोना काल में भी इस किसान रेल का नेटवर्क 100 के आंकड़े पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह रेल  महाराष्ट्र के सांगोला से बंगाल के शालीमार जाएगी। 

2. इस रेल अर्थव्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव 
पीएम मोदी ने दूसरी सबसे बड़ी बात कही कि इस रेल से देश के 80 प्रतिशत से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को बहुत बड़ी शक्ति मिली है। इसमें किसानों के लिए कोई न्यूनतम मात्रा तय नहीं है 50-100 किलो का पार्सल आराम से भेज सकता है। इससे खेती से जुड़ी अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। इसके जरिए किसान तीन किलो अनार से लेकर मुर्गी पालक दर्जनों अंडे भी भेज सकते हैं।

3. ट्रक के मुकाबले इस रेल का किराया है काफी कम
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा खर्च उनके माल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आता है। भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस किसान रेल में किसानों को ट्रक के मुकाबले 1700 रुपए कम है। यानि सरकार ने किसानों के लिए 50 फीसदी सब्सिडी दे रही है। इस रेल सुविधा से किसानों को ज्यादा दाम वाले, ज्यादा पोषक फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन बढ़ेगा।

4. किसान रेल चलता फिरता कोल्ड स्टोरेज
पीएम मोदी ने किसान रेल के कई फायदे गिनाते हुए कहा कि यह रेल चलता फिरता कोल्ड स्टोरेज है। जिसमें फल हो, सब्ज़ी हो, दूध हो, मछली हो, यानी जो भी जल्दी खराब होने वाली चीजें हैं, वो पूरी सुरक्षा के साथ एक जगह से दूसरी जगह पहुंच रही हैं। अभी तक छोटा किसान इससे नहीं जुड़ पाता था, क्योंकि उसे कोल्ड स्टोरेज और बड़े मार्केट मिलने में दिक्कत होती थी। क्योंकि उसका भाड़ा ज्यादा होता था।

5.बंगाल के किसानों के लिए यह रेल वरदान
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल का छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा किसान से जुड़ा है। खास तौर से बंगाल के लाखों छोटे किसानों को एक बहुत बड़ा विकल्प मिला है। जिसके जरिए किसान एक राज्य से दूसरे राज्य में माल आसानी से ले जा सकता है। जिसे वह अपने फायदा अनुसार बेच सकता है। बंगाल में आलू, कटहल, बैंगन, गोभी जैसी सब्जियां खूब होती हैं। ना तो यहां फलों की कमी है और ना ही मछली की। अब इससे वह पूरे देश में व्यपार कर पाएंगे।

6. किसान को फसल की मिलेगी सही कीमत
पीएम मोदी ने कहा कि अक्सर हम देखते हैं कि किसी भी फसल भी जगह कीमत कम हो जाती है तो किसान दुखी हो जाता है। खासकर टमाटर के जब दाम कम होते हैं तो वह अपने खेतों में उसके ऊपर ट्रेक्टर चलवा देता है। वह अपने हाथ से महीनों की मेहनत बर्बाद कर देता है। लेकिन अब नए कृषि सुधारों के बाद किसान के पास किसान रेल एक अच्छा विकल्प है। जिससे वह अपनी उपज को देश के अन्य हिस्सों में जाकर बेच सकता है।  जहां पर उसकी मांग ज्यादा है। इसके अलावा वो सरकार की सब्सिडी का फायदा भी उठा सकता है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप
पंजाब में दर्दनाक हादसा: पत्नी-2 बेटियों का मर्डर कर शख्स ने किया सुसाइड