पुलिस ऑफिसर नेशनल एथलीट को देता था नौकरी दिलाने का झांसा, होटल में बुलाकर करता था रेप

Published : Jun 04, 2021, 01:43 PM ISTUpdated : Jun 04, 2021, 01:47 PM IST
पुलिस ऑफिसर नेशनल एथलीट को देता था नौकरी दिलाने का झांसा, होटल में बुलाकर करता था रेप

सार

पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा है कि अभी यह मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।  

पंजाब। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक पुलिस ऑफिसर ने महिला के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। ये आरोप लुधियाना में एक महिला ने लगाया है, जो नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी है और उसने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक महिला ऑफिसर को नियुक्त जांच शुरू करा दी है। 

यह है पूरा मामला
महिला नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी का आरोप है कि पुलिस ऑफिसर ने उसे स्पोर्ट्स कोटे में सरकारी नौकरी का झांसा दिया था। वह उसे बार-बार नौकरी के बहाने निजी होटलों में बुलाता था। जहां उसके साथ और उसके साथ दुष्कर्म करता था। 

अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पीड़िता आरोप है कि जब उसे यह पता चला कि वो झूठ बोल रहा है तो विरोध किया। लेकिन, पुलिस अफसर ने उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ रेप करता रहा।

 

एडीसीपी ने कही ये बातें
पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा है कि अभी यह मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी
पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत