पुलिस ऑफिसर नेशनल एथलीट को देता था नौकरी दिलाने का झांसा, होटल में बुलाकर करता था रेप

पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा है कि अभी यह मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 4, 2021 8:13 AM IST / Updated: Jun 04 2021, 01:47 PM IST

पंजाब। नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक पुलिस ऑफिसर ने महिला के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। ये आरोप लुधियाना में एक महिला ने लगाया है, जो नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी है और उसने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक महिला ऑफिसर को नियुक्त जांच शुरू करा दी है। 

यह है पूरा मामला
महिला नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी का आरोप है कि पुलिस ऑफिसर ने उसे स्पोर्ट्स कोटे में सरकारी नौकरी का झांसा दिया था। वह उसे बार-बार नौकरी के बहाने निजी होटलों में बुलाता था। जहां उसके साथ और उसके साथ दुष्कर्म करता था। 

अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पीड़िता आरोप है कि जब उसे यह पता चला कि वो झूठ बोल रहा है तो विरोध किया। लेकिन, पुलिस अफसर ने उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ रेप करता रहा।

 

एडीसीपी ने कही ये बातें
पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कहा है कि अभी यह मामला सामने आया है, लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!