काली मंदिर में बेअदबी की घटना से आज पटियाला बंद, हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला, बाजार बंद करवाए, ये मांग रखी

Published : Jan 25, 2022, 12:35 PM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 12:52 PM IST
काली मंदिर में बेअदबी की घटना से आज पटियाला बंद, हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला, बाजार बंद करवाए, ये मांग रखी

सार

फिलहाल, घटना के विरोध में पटियाला पूरी तरह से बंद है। इस बंद में सिख संगठनों के भी सैकड़ों सदस्य शहर की सडकों पर उतरे हैं, जिसके बाद पूरे बाजार बंद हो गए हैं।

पटियाला। पंजाब में लगातार बेअदबी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद लोगों में नाराजगी भी बढ़ गई है। सोमवार को पटियाला में श्रीकाली माता मंदिर में बेअदबी की घटना ने शहर में आक्रोश बढ़ा दिया है। मंगलवार को सुबह से पूरा शहर बंद कर दिया गया है। यहां प्रसिद्ध मंदिर के बाहर हिंदू नेता जुटने लगे और शहर में भी प्रदर्शन शुरू हो गए। पटियाला में विभिन्न हिंदू संगठनों ने जुलूस निकालकर घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। यह भी मांग है कि पंजाब में हिंदू धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए ताकि इस तरह की घटनाएं आगे ना हों।

"

फिलहाल, घटना के विरोध में पटियाला पूरी तरह से बंद है। इस बंद में सिख संगठनों के भी सैकड़ों सदस्य शहर की सडकों पर उतरे हैं, जिसके बाद पूरे बाजार बंद हो गए हैं। हिंदू संगठनों की तरफ से प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर आरेपी को सख्त सजा नहीं दी गई तो वह पंजाब बंद का आह्वान करेंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह-जगह जुलूस निकाले जाने से सड़कों पर ऐहतियात बरता जा रहा है।

"

सभी संगठनों ने निंदा की और जांच की मांग की
इससे पहले सुबह हिंदू संगठनों की मीटिंग हुई, इसमें सांसद प्रनीत कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू समेत अन्य पार्टियों के कई नेता भी पहुंचे थे। सभी ने इस मामले की निंदा की है और इसके बाद हिंदू संगठनों की तरफ से बाजार बंद करवाया गया। इस घटना पर पंजाबभर की संस्थाओं की तरफ से निंदा की गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, सांसद परनीत कौर ने भी निंदा की और जांच की मांग की है।

"

पटियाला के काली माता मंदिर में बेअदबी, ग्रिल फांदकर प्रतिमा से लिपट गया युवक

देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई पर भगवंत मान बोले- फाइल मिलते ही साइन करेगी दिल्ली सरकार

अल्लाह की कसम खाकर विवादित बयान देने वाले मुस्तफा की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने को कहा

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन