Punjab Election 2022:CM चन्नी ने ‘पतलून गीली’ वाले बयान पर सिद्धू पर तंज कसा, बोले- कौन-क्या कहता, ध्यान मत दो

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं की तारीफ करते हुए कहा था कि वे पुलिसकर्मियों तक की पतलून गीली कर देते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी और कहा था कि इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2022 10:32 AM IST / Updated: Jan 01 2022, 04:14 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी में आपसी खींचतान रोजाना सामने आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने शुक्रवार को जालंधर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बिना नाम लिया तंज कसा है। उन्होंने यहां पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनकी जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पुलिसकर्मी इस बात की कतई चिंता ना करें कि कौन क्या बोल रहा है? अपराधियों और असमाजिक तत्वों की पतलून उन्हें (Police) देखकर गीली हो जाती है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हाल ही में पार्टी के कुछ नेताओं की तारीफ करते हुए कहा था कि वे पुलिसकर्मियों तक की पतलून गीली कर देते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी और कहा था कि इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री ने सिद्धू के उसी बयान को लेकर तंज कसा है और पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की है। 

Latest Videos

मैं पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहा है: चन्नी
दरअसल, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक साल के एक दिन पहले यहां जालंधर में पंजाब सशस्त्र पुलिस (Punjab Armed Police) परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सीएम ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी बेफिक्र होकर करें और कौन-क्या कहता है, इस पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि मैं पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं और आम जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस के कर्मचारी भी लोगों के कल्याण के लिए ही काम करते हैं।

पंजाब में लोगों को पुलिस का खौफ
मुख्यमंत्री चन्नी ने आगे कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पंजाब पुलिस की भूमिका अहम है। पहले यहां आतंकवाद को खत्म करने में पंजाब पुलिस ने बड़ी भूमिका निभाई। पंजाब के पुलिसकर्मी अपराधियों में खौफ भर देते हैं। अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पंजाब पुलिस का खौफ है। पंजाब पुलिस के जवान को देखकर उनकी पैंट गीली हो जाती है। 

सिद्धू ने चुनावी सभा में दिया था बयान, विवाद पर माफी मांगी थी
बता दें कि कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी में एक रैली की थी, इसमें विधायक नवतेज सिंह चीमा (Navtej Singh Cheema) की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि वो पुलिस वाले की पतलून तक गीली करा सकते हैं। सिद्धू यहां चीमा के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे, जिसके बाद से पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने विरोध जताया था और सिद्धू के बयान की आलोचना की थी। बाद में विवाद बढ़ा तो सिद्धू ने भी माफी मांग ली थी।

Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस में फिर टकराव, CM फेस पर सिद्धू-चन्नी आमने-सामने, जाखड़ ने ये दांव चला...

Punjab Elections 2022: कांग्रेस पंजाब में बिना CM Face के लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जानिए क्या है इसकी वजह?

Punjab Election 2022: विधायकों की भदगड़ से टेंशन में कांग्रेस, हाइकमान ने बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया

Punjab Election 2022: BJP बोली- हम वर्चुअल रैली को तैयार, केजरीवाल दिल्ली में ताले लगा पंजाब में भीड़ जुटा रहे

Punjab Election 2022: BJP में शामिल होते ही इन 2 बड़े नेताओं को Z सिक्योरिटी, जानें क्या है इसकी वजह?

Punjab Election 2022: SAD और Congress को बड़ा झटका, जगदीप, रविप्रीत, हरभग देसु और शमशेर सिंह BJP में शामिल

Punjab Election 2022: सुखबीर सिंह बादल का वादा- ट्रांसपोटर्स वेलफेयर बोर्ड बनेगा, ट्रक यूनियन बहाल होंगी

Punjab Election 2022: हरसिमरत बोलीं- बाबा नानक की तकड़ी से कम नहीं SAD का चुनाव चिह्न, बताए इसके मायने...

Punjab Election: तिरंगा यात्रा में आए अरविंद केजरीवाल, हरसिमरत कौर ने कहा- चुनाव में झूठ वादे करने आए हो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
ऑनलाइन पेमेंट कर PM Modi ने खरीदी सबसे बढ़िया चीज । PM Vishwakarma