
अमृतसर. पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2021) होने में वक्त काफी कम बचा है। कुछ ही दिनों बाद चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसी बीच पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करने में लगे हुए हैं। सिद्धू ने क्रिकेटर हरभजन सिंह (harbajan singh) के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म होग हो गया है। यूजर कहने लगे हैं कि क्या हरभजन सिंह कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं।
ये तस्वीर संभावनाओं से भरी हुई है...
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार दोपहर को अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल पर क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-ये तस्वीर संभावनाओं से भरी हुई है..अब इससे लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या हरभजन अब पंजाब में कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं।
बीजेपी में भी जाने की चलीं थीं चर्चाएं...
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर खबरें चली थीं कि हरभजन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। यह चर्चा इतना ज्यादा होने लगी थी कि हरभजन ने खुद आकर इस खबर को फेक न्यूज बताया था। लेकिन अब कांग्रेस वाली बात पर हरभजन की तरफ से इसको लेकर कोई कमेंट्स सामने नहीं आया है।
बीजपी-कांग्रेस दोनों लगा रहीं खिलाड़ियों पर जोर
खबर तो यह भी है कि कांग्रेस पार्टी हरभजन सिंह को जालंधर के किसी विधानसभा क्षेत्र से क्रिकेटर को चुनावी मैदान में उतार सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी के हाईकमान इस बारे में हरभजन से बातचीत भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि भाजपा भी हरभजन और युवराज सिंह को विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी में शामिल कराने की प्लानिंग कर रही है। अब देखते हैं कि यह खिलाड़ी किस पार्टी में जाकर जीत दिलाएंगे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।