
अमृतसर। पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली दल (अमृतसर) ने 86 और उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने ये उम्मीदवार घोषित किए हैं।
देखें 86 प्रत्याशियों की सूची
सिमरनजीत सिंह मान का नाम पंजाब की सियासत में चर्चा का विषय रहता है। उन्होंने जेल में रहकर तरनतारन से 1989 में लोकसभा चुनाव लड़ा और इतिहासिक जीत हासिल की थी। हालांकि 25 साल बाद इसी क्षेत्र से चुनाव के दौरान उनकी जमानत जब्त हो गई थी। मान आइपीएस अधिकारी थे। 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में हुए सिख विरोधी दंगों के विरोध में उन्होंने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया था। बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह साढ़ू भाई भी हैं। सिमरनजीत सिंह की पत्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर दोनों बहनें हैं।
ये खबर अपडेट की जा रही है...
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।