Punjab Election 2022: अमरिंदर सिंह ने कहा- सिद्धू को जीतने नहीं दूंगा, उसके पास दिमाग नहीं

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह अक्षम आदमी है। उनके पास दिमाग नहीं है।

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने रविवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह अक्षम आदमी है। मैं उसे जीतने नहीं दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवजोत के पास दिमाग नहीं है। 

अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के 22 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अमरिंदर सिंह ने कहा कि पांच साल पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस अक्षम व्यक्ति (सिद्धू) को पार्टी में शामिल नहीं करने की सलाह दी थी। उनसे पूछा गया कि क्या आपने कहा था कि आप सिद्धू के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? इस पर तत्कालीन पटियाला राजघराने के 79-वर्षीय नेता ने कहा कि मैंने कहा था कि हम उन्हें (सिद्धू को) जीतने नहीं देंगे। क्योंकि वह पूर्णत: अक्षम आदमी है।

Latest Videos

अमरिंदर ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष ने करीब पांच साल पहले यह पूछा था कि सिद्धू कैसे हैं तो मैंने कहा था कि यह आदमी कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के काबिल नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने सिद्धू को पार्टी में शामिल कर लिया था। पहले ही दिन से मैंने कहा है कि इस आदमी के पास दिमाग नाम की चीज नहीं है।

अवैध रेत खनन मामले में चन्नी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में अवैध रेत खनन मामले में वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता की जानकारी मिलने के बावजूद, उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की। उन्हें सोनिया गांधी से हरी झंडी नहीं मिली थी। 

एक अन्य प्रश्न के जवाब में अमरिंदर सिंह ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री के तौर पर अपने साढे चार साल के शासन में उन्होंने 92 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे किये थे। उन्होंने कहा कि आप ही बताएं, मैंने क्या गलत किया है? यदि उन्होंने मुझे पहले इस्तीफे के लिए कहा होता तो मैं तभी इस्तीफा दे देता। सितम्बर 2021 में उन्होंने मुझे दिन में इस्तीफा के लिए कहा और मैंने शाम तक पद छोड़ दिया था।

 

ये भी पढ़ें

Inside Story: मोहम्मद मुस्तफा मामले में सिद्धू पर भारी पड़े चन्नी, कांग्रेस हाइकमान के दखल के बाद दर्ज हुई FIR

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी PLC ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें कौन-कहां से चुनाव लड़ेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!