Punjab Election: अरविंद केजरीवाल दो दिन के दौरे पर आएंगे, 15 को जालंधर और 16 दिसंबर को लंबी में तिरंगा यात्रा

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) इन दिनों पंजाब (Punjab) का दौरा कर रहे हैं। 15 और 16 दिसंबर को केजरीवाल एक बार फिर पंजाब के दौरे पर आएंगे। इस बार वे जालंधर (Jalandhar) और लंबी (Lambi) जाएंगे। इससे पहले अरविंद केजरीवाल जालंधर के करतारपुर (Kartarpur) और होशियारपुर (Hoshiarpur) का दौरा कर चुके हैं। वहीं, पठानकोट (Pathankot) में तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का हिस्सा भी बन चुके हैं। 
 

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर पंजाब (Punjab) दौरे पर आ रहे हैं। राज्य में पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 15 और 16 दिसंबर को पंजाब में रहेंगे। यहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले केजरीवाल जालंधर (Jalandhar) के करतारपुर और होशियारपुर (Hoshiarpur) का दौरा कर चुके हैं। वहीं पठानकोट में तिरंगा यात्रा का हिस्सा भी बन चुके हैं। 

केजरीवाल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान तिरंगा यात्रा के लिए जालंधर और लंबी जाएंगे। यहां सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि केजरीवाल अपने हर दौरे पर पंजाब के लोगों को गारंटी देते हैं। मोगा दौरे के दौरान केजरीवाल ने पंजाब की 18 साल से ज्यादा उम्र की प्रत्येक महिला को आप की सरकार बनने पर 1000 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने का वादा किया था। इसके अलावा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी दी है और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए राज्य के जवानों के परिवार को एक करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है। ऐसे में सभी की निगाहें केजरीवाल के इस दौरे पर टिकीं हैं। 

Latest Videos

जालंधर में ये है कार्यक्रम
आम आदमी पार्टी जालंधर लोकसभा इंचार्ज लक्की रंधावा ने केजरीवाल के तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। रंधावा ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत 15 दिसंबर को श्रीराम चौक से सुबह 11 बजे शुरू होगी और डॉ. अंबेडकर चौक पर जाकर संपन्न होगी। तिरंगा यात्रा में आप पंजाब के सह प्रभारी और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा भी हिस्सा लेंगे। बीते सप्ताह भी केजरीवाल तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए जालंधर आ रहे थे लेकिन ऐन मौके पर इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। केजरीवाल ने उस दिन हलका करतारपुर के गांव सराय खास और शाम चौरासी में ही आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। तिरंगा यात्रा को लेकर वालॉन्टियर्स में खासा उत्साह है।

केजरीवाल के पंजाब में ताबड़तोड़ दौरे
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्य में सरगर्मी बढ़ा दी है। खुद केजरीवाल लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। अभी 8 दिसंबर को ही वे जालंधर के करतारपुर में महिलाओं को उनकी पार्टी की सरकार बनने पर 1 रुपए देने के गारंटी कार्ड भरवाकर गए हैं। केजरीवाल ने पंजाब में मुफ्त शिक्षा, बिजली और उपचार देने जैसे वादे करके अन्य पार्टियों पर दवाब बनाया है। 

Punjab Assembly Elections:केजरीवाल बोले- CM चन्नी पर रेत चोरी के आरोप, बताएं कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं?

Punjab Election: पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले सुचा सिंह अकाली दल में शामिल, बोले- केजरीवाल धोखेबाज इंसान

गजब कर दिए गुरु: सीएम केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठे सिद्धू, बोले-जरा बाहर तो आइए मुख्य़मंत्री जी! 

Delhi : केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे सिद्धू, कहा- पहले अपना घर संभालो, फिर पंजाब आकर लालच देना

Punjab: केजरीवाल का दावा- आप में आना चाहते थे सिद्धू, वे कांग्रेस छोड़ने को तैयार, सुनील जाखड़ भी छोड़ेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी