Punjab Election: पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले सुचा सिंह अकाली दल में शामिल, बोले- केजरीवाल धोखेबाज इंसान

पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सभी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। अब तक सियासत की पिच पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खेलती नजर आ रही थीं। अब कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार भी एक्टिव हो गया। गुरुवार को अकाली दल ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। पंजाब में आप का संगठन खड़ा करने वाले सुच्चा सिंह छोटेपुर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं। 

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को बड़ा झटका लगा है। राज्य में AAP को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर (Sucha Singh Chhotepur) ने गुरुवार को अकाली दल का दामन थाम लिया। उन्होंने सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की। इसके साथ ही शिरोमणि अकाली दल ने छोटेपुर को बटाला से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। सुखबीर बादल ने कहा कि छोटेपुर आने वाले चुनाव में बटाला से अकाली दल के प्रत्याशी होंगे।

सुचा सिंह छोटेपुर ने 2017 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए काफी काम किया, लेकिन पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगने पर पार्टी ने उनको बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं अब पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वे शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं। पार्टी ज्वॉइन करते ही अकाली दल ने उन्हें बटाला से अपना प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी। पार्टी ज्वॉइन करवाते समय सुखबीर सिंह बादल ने छोटेपुर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुचा सिंह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ पंजाब का भला चाहने वाले इंसान हैं। बादल ने आगे कहा छोटेपुर ने ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्थापित किया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया।

Latest Videos

छोटेपुर बोले- केजरीवाल धोखेबाज इंसान
गुरुवार को अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने छोटेपुर को पार्टी का सीनियर वाइस प्रेसीडेंट बनाया है। भ्रष्टाचार के आरोप में आप से निकाले गए छोटेपुर 5 साल बाद पुन: सक्रिय राजनीति में उतरे हैं। आप से निष्कासित किए जाने के बाद छोटेपुर ने 2017 में अपना पंजाब पार्टी से गुरदासपुर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें मात्र 1740 वोट ही मिले थे। अकाली दल ज्वाइन करने के बाद छोटेपुर ने कहा कि केजरीवाल एक धोखेबाज इंसान हैं। उन्हें पंजाब में केवल एक ऐसा नेता चाहिए, जो उनके कहे पर बस अंगूठा लगा दे। यही कारण है कि दिल्ली का विधायक राघव चड्ढा पंजाब में आकर प्रेस कांफ्रेंस करते हैं और भगवंत मान और हरपाल चीमा बगल में मूकदर्शक बनकर बैठे रहते हैं। केजरीवाल की कथनी और करनी के कारण ही 20 विधायकों में से अब सिर्फ उनके पास 9 विधायक ही बचे हैं।

मैंने पैसे इकट्ठे किए और केजरीवाल को दिए 
छोटेपुर ने कहा कि केजरीवाल ने मुझ पर झूठे आरोप लगाकर पार्टी से निकाला, जबकि आप का पंजाब में कोई बैंक अकाउंट ही नहीं था। मैंने लोगों से रुपया-रुपया इकट्ठा कर पार्टी फंड के लिए 23-24 लाख रुपए केजरीवाल को दिए थे, लेकिन इसकी उन्होंने कोई रसीद तक नहीं दी। आप को एनआरआई से मिले चंदे की ईडी से जांच होनी चाहिए। 

केजरीवाल की पंजाब में दुकान बंद होगी: सुखबीर
सुखबीर बादल ने भी केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि वह पंजाब में आकर जो गारंटी दे रहे हैं, पहले उन्हें इसे दिल्ली में लागू करना चाहिए, जहां के वह मुख्यमंत्री है। दिल्ली में महिलाओं को 1 हजार रुपए देते नहीं, पंजाब में आकर गारंटी देते हैं। सुखबीर ने कहा कि आप की पंजाब से दुकान बंद होने जा रही है। इस बार उन्हें 10 सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं। 

चन्नी का परिवार पैसे दो, काम करवाओ का सेवा केंद्र खोले बैठा
बादल ने रेत को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला और कहा- चन्नी पंजाब में सबसे बड़े रेत माफिया हैं। आप की टीम जिस जगह पर गई थी, मुख्यमंत्री वहां पर इसलिए नहीं गए कि उन्हें वहां की चीजें दुरुस्त करनी थी। चूंकि वहां के ठेकेदारों ने चन्नी को हिस्सा देने से मना कर दिया, इसलिए वह रेत ठेकेदारों को भरोसा दिलवाने के लिए गए थे कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने ये भी कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने जो काम साढ़े चार सालों में किया, उसे चन्नी 2 माह में करना चाहते हैं। चन्नी के पूरे परिवार ने तो सेवा केंद्र खोल रखा है। पैसा दो और काम करवाओ, लेकिन अब यह सब मात्र 25 दिन का ही रह गया है।

Punjab Assembly Elections:केजरीवाल बोले- CM चन्नी पर रेत चोरी के आरोप, बताएं कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं?

गजब कर दिए गुरु: सीएम केजरीवाल के घर के सामने धरने पर बैठे सिद्धू, बोले-जरा बाहर तो आइए मुख्य़मंत्री जी!

Punjab Assembly Election:पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Punjab Election: AAP MLA ने लिखा-चन्नी साब; टीचर्स की मांगें मान लो, केजरीवाल आ रहे, जवाब मिला-गब्बर हैं क्या

केजरीवाल बोले- पंजाब में हम सबसे पहले CM Face घोषित करेंगे, कांग्रेस के विधायक-सांसदों को कचरा कहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP