जिसे अपना गुरु मानते थे सिद्धू मूसेवाला उसका भी हुआ था दर्दनाक अंत, काफी मिलती है दोनों की कहानी

जाने-माने सिंगर और कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला जिस शख्स को अपना गुरु मानते थे, उसकी हत्या भी 26 साल पहले कुछ इसी तरीके से हुई थी।

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब के जाने-माने सिंगर और कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है। सिद्धू की मौत के बाद कई ऐसे इत्तेफाक हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल है। मसलन सिद्धू के दो गानों 295 लगेगी और लास्ट राइड में उनकी मौत के संकेत छुपे थे। इतना ही नहीं, सिद्धू मूसेवाला ने जिस शख्स को अपना गुरु माना था, उसकी हत्या भी कुछ इसी तरीके से हुई थी।

तुपैक शकुर को कॉपी करते थे सिद्धू : 
सिद्धू मूसेवाला स्कूल डेज से ही इंग्लिश रैप और हिपहॉप म्यूजिक को पसंद करते थे। धीरे-धीरे वो अमेरिकी रैपर तुपैक शकुर के फैन हो गए और उन्हें अपना गुरु मानने लगे। सिद्धू को तुपैक के गाने अच्छे लगते थे और धीरे-धीरे वो तुपैक की स्टाइल को भी कॉपी कर पंजाबी में अपने गाने बनाने लगे। 

Latest Videos

सिद्धू की तरह ही हुई थी तुपैक शकूर को भी हत्या : 
सिद्धू मूसेवाला ने भले ही तुपैक शकूर की सिंगिंग स्टाइल अपनाई। लेकिन इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि सिद्धू की मौत भी उनके गुरु तुपैक की तरह ही हुई। दरअसल, 7 सितंबर 1996 को लॉस एंजिलिस में किसी अनजान हमलावर ने कार में बैठे तुपैक को गोली मार दी थी। उस वक्त तुपैक की उम्र महज 25 साल थी। इस वाकये के 26 साल बाद पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी, जहां अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब एक और सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-अंजाम भुगतने तैयार रहो

कौन हैं सिद्धू मूसेवाला : 
सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) पंजाब के मानसा जिले के मूसा गांव में 11 जून 1993 को पैदा हुए। उनका असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। सिद्धू मूसा के रहने वाले थे, इसलिए उनका नाम सिद्धू मूसेवाला पड़ गया। मूसेवाला ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था। हालांकि, सिद्धू को आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला ने हरा दिया था। सिद्धू पर अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे। 

ये भी पढ़ें : 

सिद्धू मूसेवाला पर AK-47 से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, अपनी सीट से हिल तक नहीं पाया सिंगर

Sidhu Moosewala Murder: तो क्या ये है सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की वजह, खालिस्तान पर भी बनाया था गाना

सिद्धू मूसेवाला की कार 'थार' पर बरसाई गईं 30 से ज्यादा गोलियां, सामने आया वीडियो


 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...