आखिर क्या है चंडीगढ़ का MMS कांड? क्यों मचा बवाल-कैसे हुआ खुलासा, जानें A to Z सबकुछ

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो लीक होने के मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें वीडियो बनाने वाली आरोपी लड़की के अलावा शिमला में रहने वाले उसके ब्वॉयफ्रेंड और एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया जा चुका है। आखिर क्या है MMS कांड और अब तक इस केस में क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं। 

Chandigarh MMS Case: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो लीक होने के मामले में पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें वीडियो बनाने वाली आरोपी लड़की के अलावा शिमला में रहने वाले उसके ब्वॉयफ्रेंड और एक अन्य लड़के को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की जा चुकी है। आखिर क्या है चंडीगढ़ का MMS कांड और पिछले तीन दिनों में इस केस में क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं सबकुछ। 

कब सामने आया मामला? 
तारीख 16 सितंबर 2022, जगह- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल। समय - शाम 7 बजे। कुछ छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की। बेहोश होने के बाद कई छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया। वजह- इन छात्राओं के साथ रहने वाली एक स्टूडेंट ने उनका नहाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। हालांकि, पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस घटना से इनकार किया है। 

Latest Videos

कैसे यूनिवर्सिटी में मचा बवाल? 
शनिवार शाम करीब साढ़े 7 बजे 100 से ज्यादा छात्राओं ने मोहाली यूनिवर्सिटी हॉस्टल में जमकर हंगामा किया। जैसे-जैसे रात होती गई हंगामा बढ़ता गया। लड़कियों के परिजन और स्टूडेंट यूनियन ने भी विरोध शुरू कर दिया।  

देखते ही देखते पोर्न साइट पर पहुंच गया MMS, 18 साल पहले स्कूल में बने अश्लील वीडियो से मचा था बवाल

कैसे हुआ एमएमएस कांड का खुलासा?
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के MMS कांड का खुलासा अचानक नहीं हुआ। दरअसल, जब आरोपी स्टूडेंट बाथरूम के दरवाजे के नीचे से वीडियो बना रही थी, तभी कुछ छात्राओं ने उसे देख लिया। फिर यह शिकायत हॉस्टल की वार्डन से की गई। वार्डन ने आरोपी छात्रा से पूछताछ की तो उसने यह माना कि हां कुछ वीडियो उसने बनाए हैं। उसने यह भी कबूल किया कि उसने ये वीडियो कुछ लोगों को भेजे थे। 

क्यों उग्र हुए स्टूडेंट ?
इसी बीच, वीडियो लीक केस में इंटरनेशनल कनेक्शन की बात सामने आ रही है। जब मामला मीडिया में आया, तो एक स्टूडेंट को वॉट्सऐप पर कॉल आई। इसमें धमकी दी गई कि उसका भी वीडियो वायरल किया जा सकता है। इस कॉल के बाद छात्राएं और ज्यादा उग्र हो गईं।

कितना घिनौना काम किया तूने, बेशर्म कहीं की..MMS बनाने वाली छात्रा को वॉर्डन ने लगाई फटकार

क्यों पुलिस-यूनिवर्सिटी पर लगे तथ्यों को छुपाने के आरोप :  
मोहाली के एसएसपी ने कहा-गिरफ्तार की गई छात्रा ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी दूसरी छात्रा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। उसने सिर्फ अपना ही वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा है। एसएसपी के मुताबिक, आरोपी का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि, छात्राओं ने पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर तथ्यों को दबाने का आरोप लगाया था। 

पुलिस ने गिरफ्तार किए तीनों आरोपी : 
पुलिस ने 18 सितंबर को शिमला से आरोपी छात्रा के ब्वॉयफ्रेंड रंकज वर्मा (31) को गिरफ्तार किया। आरोप है कि छात्रा रंकज वर्मा के कहने पर ही छात्राओं के वीडियो बनाकर उसे भेजती थी। इसके अलावा पुलिस ने एक और आरोपी सन्नी मेहता (23) को भी शिमला के रोहड़ू से गिरफ्तार कर लिया। सन्नी पर वीडियो वायरल करने के आरोप हैं। आरोपी छात्रा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। 

MMS बना जिसे भेजती थी छात्रा पुलिस ने उस लड़के को शिमला से किया अरेस्ट, इस केस में तीसरी गिरफ्तारी

ऐसे खत्म हुआ स्टूडेंट का विरोध-प्रदर्शन : 
पंजाब पुलिस ने तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस मामले में जांच के लिए पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने एसआईटी गठित कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और इस मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस से मामले की सही जांच का भरोसा मिलने के बाद स्टूडेंट्स ने सोमवार को अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया। दूसरी ओर, यूनिवर्सिटी में 24 सितंबर तक छुट्टी कर दी गई है। 

ये भी देखें : 

चंडीगढ़ MMS कांड: 5 सवाल जिनसे संदिग्ध लग रहा पूरा मामला, लड़की से आखिर किस वीडियो के बारे में पूछ रही वॉर्डन

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'जब तक कलेक्ट्रेट की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का वीडियो हुआ वायरल, दिया खुला चैलेंज
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी