दिल्ली से राजस्थान आया था परिवार, सीकर में ऐसी घटना घटी की परिवार में पसर गया मातम

नेछवा थाना पुलिस के अनुसार हादसे में इनोवा सवार मृतक दिनेश का परिवार दिल्ली से सालासर आया था। जहां सवामणी के बाद 135 लोग  दो बस व एक इनोवा में बैठकर खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए सुबह सालासर से निकले थे।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में शुक्रवार को एक रोडवेज बस व इनोवा की टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमें से भी एक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए तो यात्रियों से भरी रोडवेज भी पलटकर खाई में गिर गई। ढाणी चैनदास के पास हुए हादसे में एसयूवी में सवार दिल्ली निवासी दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक रोडवेज सवार यात्री ने उपचार के लिए एसके अस्पताल ले जाते ही दम तोड़ दिया। 

सवामणी के लिए दिल्ली से आया था परिवार
नेछवा थाना पुलिस के अनुसार हादसे में इनोवा सवार मृतक दिनेश का परिवार दिल्ली से सालासर आया था। जहां सवामणी के बाद 135 लोग  दो बस व एक इनोवा में बैठकर खाटूश्यामजी दर्शनों के लिए सुबह सालासर से निकले थे। इसी दौरान चैनदास की ढाणी के पास सामने से आ रही रोडवेज से इनोवा की टक्कर हो गई। जिसमें दिनेश व रोडवेज सवार शिव कुमार की मौत हो गई।

Latest Videos

टकराते ही पलटी रोडवेज, मची चीख पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा काफी भीषण था। दोनों वाहन तेज रफ्तार में आमने- सामने से टकराए। जिसमें इनोवा का पूरी तरह से डैमेज हो गई तो रोडवेज भी पलटते हुए सड़क के नीचे खाई में गिर गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में भिड़ंत का तेज धमाका हुआ। जिसके बाद उसमें सवार लोगों की चीख- पुकार सुनाई दी। जिसे सुन नजदीकी लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े। सूचना पर नेछवा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पर तब तक एसयूवी सवार दिनेश की मौत हो चुकी थी। जिसके शव को पुलिस ने नेछवा थाने रखवाया। वहीं बाकी घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसके अस्पताल रवाना किया गया।
 

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 17 में तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बादल

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts