ड्राइविंग का सामने से ध्यान हटा और कार स्पीड से ट्रक में जा धंसी

Published : Oct 29, 2019, 01:56 PM ISTUpdated : Oct 29, 2019, 02:14 PM IST
ड्राइविंग का सामने से ध्यान हटा और कार स्पीड से ट्रक में जा धंसी

सार

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। कार ड्राइवर का ध्यान जरा-सा भटका और उसे सामने चल रहा ट्रक नहीं दिखा। इससे पहले कि वो स्टीयरिंग संभालता, कार स्पीड के साथ ट्रक में जा धंसी।

उदयपुर. राजस्थान में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर एक कार पीछे से ट्रक में जा धंसी। एक भीषण एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। मरने वालों में एक मासूम बच्चा भी है। हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार और ट्रक को रास्ते से हटवाया। मारे गए सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे।

एक्सीडेंट देखकर सिहर उठे लोग...
हादसा परसाद थाना इलाके के पीपली गावं के नजदीक हुआ। आशंका है कि ड्राइवर का ध्यान हटा और उसे सामने चल रहा ट्रक नहीं दिखा। इससे पहले कि वो स्टीयरिंग संभालता कार तेज रफ्तार से ट्रक के पीछे जा धंसी। हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे लोग सिहर उठे। कार चकनाचूर हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया। मरने वालों में 3 पुरुष, 1 महिला और 1 मासूम बच्ची शामिल हैं। सभी लोग गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले बताए जाते हैं। सभी लोग घूमने निकले थे।

यह भी पढें

'अनहोनी' को न समझ सकी फैमिली, बीच रास्ते गांव जाने का कर दिया प्राेग्राम कैंसल

किसी फिल्म स्टंट की तरह घाट पर करीब 2 किमी तक 4 गाड़ियों को घसीटते हुए ले गया ट्राला

नदी में डूब रही थी पूरी फैमिली, पिता ने 6 महीने के बच्चे को हवा में उछालकर ऊपर फेंका, और

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर