नदी में डूब रही थी पूरी फैमिली, पिता ने 6 महीने के बच्चे को हवा में उछालकर ऊपर फेंका, और...
यह मामला निवाड़ी जिले के पर्यटन स्थल ओरछा के पास का है। एक तेज रफ्तार कार झांसी रोड पर आपे टैक्सी से टकराकर पुल से सतार नदी में जा गिरी। कार में एक फैमिली सवार थी। अपने 6 महीने के बच्चे को डूबने से बचाने पिता ने उसे उछालकर लोगों की गोद में फेंक दिया। लेकिन वो पुल से टकराकर पानी में गिर पड़ा। देखिए शॉकिंग CCTV फुटेज...
निवाड़ी. जिले के ओरछा में एक शॉकिंग एक्सीडेंट हो गया। झांसी रोड पर सतारी नदी के पुल पर एक तेज रफ्तार कार आपे टैक्सी से टकराकर सीधे नदी में जा गिरी। कार में उरई (उप्र) के रहने वाले लालमन विशारद, उनकी पत्नी अनामिका और तीन बच्चे सुप्रभात, ऋषभ, सूर्यखा के अलावा छह महीने का बेटा आरभ भी था। ये लोग सोमवार दोपहर को करीब एक बजे ओरछा की ओर जा रहे थे। अपने मासूम बेटे को बचाने पिता ने उसे हवा में उछालकर लोगों की ओर फेंक दिया। लेकिन वो पुल से टकराकर पानी में गिर गया। उस वक्त पुल से काफी लोग गुजर रहे थे। सभी ने मिलकर पूरी फैमिली को पानी में डूबने से बचा लिया। यह घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैप्चर हो गई।