भड़काऊ भाषण देकर राजस्थान की शांति छीनने वाला पकड़ाया, पुलिसवाले सवाल करते रहे... एक का भी नहीं दिया जवाब

राजस्थान के अजमेर में सिर तन से जुदा नारे देकर राजस्थान की शांति छीनने वाले गौहर चिश्ती को पुलिस में पकड़े जाने का भी मलाल नहीं है। वह पूछताछ में उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रहा। दोस्त के घर दुबका हुआ था, शरण देने वाले दोस्त को भी उठा लाई अजमेर पुलिस 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 15, 2022 5:44 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 12:33 PM IST

अजमेर. अजमेर दरगाह के खादिम रहे गौहर चिश्ती को आखिर हैदराबाद से पकड लिया गया है। राजस्थान को सुलगाने के बाद वह अपने दोस्त के यहां हैदराबाद भाग गया था। उसके पास कोई फोन नहीं था। लेकिन पुलिस उसके नजदीकी लोगों की लोकेशन निकालती रही और आखिर हैदराबाद जा पहुंची। वहां दोस्त मुन्नवर के घर पर गौहर चिश्ती ऐश कर रहा था। वहां से गौहर और उसे शरण देने के आरोप में उसके दोस्त को पकड लिया गया। दोनो को देर रात पहले जयपुर और फिर  रात करीब दो बजे अजमेर ले जाया गया है। आज दोपहर तक उसे कोर्ट में पेश करने के बाद उसके खिलाफ रिमांड की मांग की जाएगी और रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। 

मोबाइल फोन तलाश रही पुलिस, पुलिस को नहीं मिला
बताया जा रहा है कि पुलिस गौहर चिश्ती का मोबाइल फोन तलाश रही है। लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है। चिश्ती का फोन कई राज खोल सकता हैं । बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान के कई ग्रुपों से जुड़ा हुआ है। मोबाइल फोन मिलने के बाद कई खुलासे संभव है। पुलिस अफसरों का मानना है कि वह स्लीपर सैल तक को एक्टिव करने की कोशिश कर रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ में यह सब सवाल किए जाने हैं। 

Latest Videos

खौफ नहीं दिखा पुलिस का, मॉडल की तरह फोटो करता रहा
गौहर चिश्ती को जब हैदरबाद से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया तो वह पुलिस के बीच में सहज था। पुलिसवालों के सवालों के जवाब नहीं दे रहा था। इससे पहले उसने मॉडल की तरह एयरपोर्ट पर फोटो भी खिंचाई। हैदराबाद, अजमेर और जयपुर में मीडिया उससे सवाल करता रहा लेकिन उसने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया। उसके खिलाफ अजमेर के दरगाह थाने में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होते ही वह फरार हो गया था। 

कन्हैया की हत्या करने के बाद इसी आरोपी के नारे कहें थे आरोपियों ने
17 जून को गौहर ने अजमेर में ये विवादित नारे दिए थे। उसके बाद उसके खिलाफ केस बना था। 25 जून को उसे पकड़ा भी गया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया था। उसके बाद 26 जून को उदयपुर में हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल की हत्या के बाद हत्यारों गौस और रियाज ने गौहर चिश्ती के नारे दोहराते हुए वीडियो बनाया था और हथियार दिखाए थें। इन वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान में ऐसी दहशत फैली थी कि कई दिनों तक सरकार ने पूरे प्रदेश में ही इंटरनेट बंद कर दिया था।

यह भी पढ़े- कौन है गौहर चिश्ती जिसने दी थी नूपुर शर्मा का सिर तन से जुदा करने की धमकी, अब हैदराबाद से हुआ गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

न घर-न जमीन फिर भी करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी । Delhi New CM Atishi Marlena
पितृपक्ष में श्राद्ध ना करने पर होती हैं 4 परेशानियां । Pitra Paksha 2024
PM Modi LIVE: अहमदाबाद में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
CM बनकर भी क्यों दुखी हैं आतिशी #Shorts