ईद के मौके पर अजमेर दरगाह में पसरा सन्नाटा, 90% तक घटी रेस्टोरेंट की कमाई, जानें क्या है वजह

अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Ajmer Dargah) पर जाने वाले जायरीनों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से भारी कमी देखने को मिल रही है। इसकी वजह से दरगाह के आसपास होटल व्यवसाय लगभग ठप होने की कगार पर पहुंच गया है। इसके पीछे वजह खादिमों के विवादित बयान को बताया जा रहा है। 

अजमेर। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Ajmer Dargah) पर जाने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। यहां तक की बकरीद के मौके पर भी दरगाह की सड़कें सुनसान नजर आईं। पिछले कुछ सालों तक जहां ईद के मौके पर अजमेर दरगाह के बाजार गुलजार हो जाते थे, वहीं इस बार यहां आने वाले जायरीनों की संख्या बेहद कम हो गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह अजमेर दरगाह के खादिमों द्वारा नूपुर शर्मा को लेकर दिए गए भड़काऊ बयानों को माना जा रहा है। 

ईद से पहले जुमे के दिन भी बेहद कम लोग पहुंचे : 
बकरीद से पहले जुमे यानी 8 जुलाई को भी दरगाह पर सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि नूपुर शर्मा को लेकर दरगाह के 3 खादिमों ने अब तक भड़काऊ बयान दिए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान देने का ऐलान किया था। सलमान चिश्ती ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Latest Videos

कन्हैयालाल के कातिलों से भी जुड़े तार : 
इसके अलावा उदयपुर में कन्हैयालाल की बर्बर तरीके से हत्या करने वाले गौस मोहम्मद और रियाज से भी दरगाह के खादिमों के कनेक्शन सामने आए हैं। दोनों हत्यारे कन्हैयालाल की हत्या के बाद भाग कर अजमेर ही जाने वाले थे। बता दें कि अजमेर दरगाह कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने भी हिंदुओं की कमाई खत्म करने और भारत को हिला देने की बात कही थी। 

ठप हुआ अजमेर दरगाह का होटल व्यवसाय : 
अजमेर के होटल भी अब खाली पड़े हैं। कुछ होटल मालिकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में अजमेर के खादिमों ने जो कुछ भी कहा, उससे जायरीनों में दहशत है। लोग यहां आने से डरने लगे हैं। पहले की तुलना में यहां आने वाले लोगों की संख्या सिर्फ 10% रह गई है। यहां होटलों के 90% कमरे बुक रहते थे, लेकिन अब महज 30% कमरे ही बुक हैं। इतना ही नहीं, होटलों के लिए की गई एडवांस बुकिंग्स भी लोग कैंसिल कर रहे हैं। 

फूलों का व्यापार भी 70% तक हुआ कम : 
दरगाह इलाके में एक बड़े होटल के मालिक के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से लोगों ने बयानबाजी की है, उसका असर अब दिखने लगा है। होटलों की कमाई 90% तक घट गई है। इसी तरह दरगाह के पास गुलाब के फूलों का बिजनेस करने वाले लोगों की कमाई भी चौपट हो गई है। यहां फूलों का व्यापार पहले की तुलना में 70% तक कम हो गया है। 

ये भी देखें : 

जिस बाइक से कन्हैयालाल की हत्या करने पहुंचे आतंकी, उसका कनेक्शन मुंबई के 26/11 से, जानें आखिर क्या है माजरा?

उदयपुर मर्डर : वारदात के पहले क्या-क्या हुआ, मृतक कन्हैयालाल की पत्नी ने किया खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui