भयंकर शादियांः दूल्हा बनने वाले लाल की शादी में मां ने भी करना चाहा डांस लेकिन खत्म हो गया सबकुछ

कई बार शादी से पहले कुछ ऐसी अनहोनी हो जाती है, जिससे सारी खुशियां मातम में बदल जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के अलवर स्थित एक गांव में। शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे के घर में कुछ रस्में चल रही थीं, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हो गया, जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं था। 

Tragic Wedding: शादी-ब्याह वैसे तो जन्म-जन्म का रिश्ता होता है, लेकिन कई बार शादियां अंजाम तक पहुंचने से पहले ही टूट जाती हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि शादी से पहले कुछ ऐसी अनहोनी हो जाती है, जिसके बाद सारी खुशियां मातम में बदल जाती हैं। Asianet News ने शादियों को लेकर एक सीरीज 'भयंकर शादियां' शुरू की है। इसमें हम उन शादियों के बारे में बात करेंगे, जिनका अंजाम बेहद बुरा या फिर चौंकाने वाला रहा। इस सीरीज की सातवीं कड़ी में हम राजस्थान के अलवर में हुए एक ऐसे ही केस के बारे में बता रहे हैं।  

तारीख : 3 फरवरी, 2022, जगह : अलवर का एक गांव
बता दें कि ये वाकया 4 महीने पहले यानी फरवरी, 2022 का है। दरअसल, राजस्थान के अलवर की रहने वाली एक महिला के बेटे की शादी बम्बोरा गांव की एक लड़की से तय हुई थी। शादी से पहले होनेवाले दूल्हे के घर में खुशियों का माहौल था। 4 फरवरी को बरात जाने से पहले लड़के के घर में शादी की रस्में चल रही थीं।

Latest Videos

बरात जाने के एक दिन पहले चल रही थी भात की रस्म : 
शादी से ठीक एक दिन पहले यानी 3 फरवरी को लड़के के घर में भात की रस्म थी। सुबह से ही घर में उत्सव का माहौल था। सभी मेहमान पहुंच चुके थे। सुबह चाय-नाश्ते के बाद सभी मेहमान जहां बैठकर गपशप कर रहे थे, वहीं होनेवाले दूल्हे की मां भात कार्यक्रम की तैयारी में जुटी थीं। दोपहर बाद भात रस्म हुई। भात रस्म के बाद घर में डीजे बजने लगा, जिसकी धुन पर घर की महिलाएं नाचने में जुट गईं। 

भात रस्म में खुद को नाचने से न रोक पाई दूल्हे की मां : 
जब डीजे की धुन पर घर की सारी महिलाएं डांस करने लगीं तो उन्हीं में से कुछ औरतें लड़के की मां से भी डांस करने की जिद करने लगीं। पहले तो लड़के की मां ने नाचने से मना किया, लेकिन बार-बार जोर देने पर वो भी डीजे की धुन पर नाचने के लिए पहुंच गईं। 

डीजे की धुन पर डांस करते हुए गिर पड़ी दूल्हे की मां : 
डीजे पर नाचते-नाचते दूल्हे की मां हांफने लगी। उनकी सांस बढ़ने लगी और वो वहीं पर गिर पड़ीं। ये देख वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए और फौरन उन्हें उठाकर चेहरे पर पानी के छींटे मारे। इस पर भी जब होश नहीं आया तो उन्हें लेकर अस्पताल की और दौड़े। इधर लोगों के चेहरे पर शादी से पहले की खुशियां काफूर हो चुकी थीं। 

अस्पताल पहुंचते-पहुंचते हो चुकी थी देर : 
घरवाले जब तक दूल्हे की मां को अस्पताल लेकर पहुंचे, काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये खबर सुनते ही घर में मातम पसर गया। बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एक तरफ जहां अगले दिन बरात जाने की तैयारी थी, वहीं उससे ठीक पहले कुछ ऐसा हो गया था, जिससे घरवालों को समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करें। 

पहले किया मां का अंतिम संस्कार, फिर लिए फेरे : 
जिस घर में धूमधाम से शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब मातम पसर चुका था। मां की मौत के बाद घरवालों के समझाने पर दूल्हा किसी तरह शादी के लिए माना। शादी के लिए न तो बरात गई और ना ही किसी तरह का बैंड बाजा या साज-सज्जा की गई। सिर्फ 4 लोग दूल्हे के साथ गए और 7 फेरों की रस्म के साथ बहू को घर ले आए। शादी करने से ठीक पहले दूल्हे ने अपने हाथों से मां को अंतिम विदाई दी। 

ये भी पढ़ें :

भयंकर शादियां: कभी लड्डू की वजह से शादी टूटती देखी है, यहां तो यही हुआ...

भयंकर शादियां: जयमाल के वक्त दूल्हे की बॉडी में एक हरकत देख खराब हो गया दुल्हन का मूड


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह