राजस्थान के इस शहर में चोरों के बढ़ते हौसले, दो सप्ताह में की तीसरी बड़ी चोरी, दिन दहाड़े मकान से उड़ाए 30 लाख

राजस्थान में  चोरों के हौसले बहुत बढ़ गए है। यहां वो रात के बजाए दिन में ही घटनाओं को अंजाम देने लगे है। ताजा मामला अलवर का है, जहां शनिवार की दोपहर को इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलवर (Alwar).राजस्थान के अलवर जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीते सप्ताह यहां भिवाड़ी कस्बे में बैंक से लुटेरे करोड़ों रुपए का सोना और नकदी लूट कर ले गए। इसके बाद थानागाजी में हार्डवेयर की दुकान से ₹6 लाख रुपए की चोरी हुई। अब चोरों ने थानागाजी कस्बे में एक बंद मकान से 30 लाख की नगदी चुराई है। पुलिस तीनों ही मामलों में अभी तक एक भी आरोपी की पहचान ही नहीं कर पाई है। दरअसल घटना थानागाजी कस्बे के प्रतापगढ़ रोड पर हुई जहां चोरों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर शनिवार को 30 लाख रुपए चुरा लिए। चोर सुबह के 11:30 बजे ही घर में घुसे। जिन्होंने ताला तोड़कर कमरे में अलमारी में रखे रुपए चुरा लिए। करीब 2:30 से 3:00 के बीच परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की। जिन्हें देखकर पता चला कि दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों चोर बड़े आराम से घर के बाहर निकले और कुछ दूरी पर खड़े अपने एक साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम
कस्बे के सरिया व्यापारी फतेह सिंह ने बताया कि उनकी प्रतापगढ़ रोड पर सरिए और कुछ अन्य आइटम की दुकान है। वही पत्नी पीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर है। दोनों सुबह 9:30 बजे के करीब घर से चले गए। इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे के लगभग फतेह सिंह घर आए तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आदित्य पूनिया सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। लेकिन अभी तक चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया है। 

Latest Videos

स्थानीय लोगों में भी आक्रोश
जिले में लगातार हो रही चोरियों को लेकर अब आमजन में भी गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े जिले में बड़ी-बड़ी चोरियां रही है फिर भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अलवर के भिवाड़ी कस्बे में एक्सिस बैंक की ब्रांच से दिनदहाड़े छह नकाबपोश लुटेरे एक करोड़ से ज्यादा का सोना और नगदी लूट कर चले गए हैं। इसके बाद चोरों ने थानागाजी कस्बे में एक हार्डवेयर की दुकान को अपना निशाना बनाया। इन दोनों मामलों में अभी तक पुलिस आरोपियों की पहचान ही नहीं कर पाई है।


यह भी पढ़े- अलवर के एक्सिस बैंक में सुबह 9 बजे लुटेरों की दस्तक, चाबी मांगी-गन प्वाइंट पर लेकर 30 मिनट में लूटा 1 करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News