इस हादसे के बाद वहां मौजूद लोग सहम गए। भीड़ इतनी थी कि स्टेशन पर पांव रखने तक की जगह नहीं थी। यही कारण था कि लोग पटरियों पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और तभी ट्रेन वहां आ गई।
अलवर : राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि कॉन्स्टेबल परीक्षा के कारण गुरुवार रात राजगढ़ (Rajgarh) में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी। ट्रेन में चढ़ने के लिए लोग पटरियों पर खड़े थे। इसी दौरान ट्रेन आई और वहां खड़े तीन युवक उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने जा रहे थे
तीनों छात्र पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा देने जा रहे थे लेकिन उससे पहली ही उनकी मौत आ गई। तीनों की पहचान लालजी, बबलेश और विक्रम मीना के रुप में की गई है। पुलिस ने बताया कि तीनों अभ्यर्थियों का परीक्षा सेंटर जयपुर था। वे कुछ देर पहले ही स्टेशन पहुंचे थे और राजगढ़ से जयपुर आने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन का इंतजार करते-करते वे रेलवे की पटरियों पर टहल रहे थे। तीनों ने हेडफोन भी लगाया हुआ था।
परीक्षा से आई मौत
तीनों हेडफोन लगा पटरियों पर टल रहे थे कि इसी दौरान डबल डेकर ट्रेन वहां पहुंच गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीनों के शव के चीथडे़ पटरियों पर करीब तीन सौ मीटर क्षेत्र से पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। जांच पडताल के बाद पता चला कि तीनों अलवर के आसपास के ही रहने वाले थे और दोस्त थे। तीनों जयपुर में अपने सेंटर पर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। कुछ देर पहले ही तीनों में से एक युवक ने फेसबुक पर अपने स्टेटस अपडेट किया था और लिखा कि जयपुर पुलिस बणबा चल दिया। किसे पता था कि जयपुर पहुंचने से पहले मौत परीक्षा ले लेगी।
इसे भी पढ़ें-पति-पत्नी और भाई की भयानक मौत: बाइक पर पलटा ट्रक, घंटों तक दबे रहे, जब निकाला तो सड़क पर चिपके मिले बॉडी पार्ट
इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार पर युवक को मारा थप्पड़ तो पिता ने शादी में खेला खूनी खेल, हत्या से गुस्साई भीड़ ने पीटकर मार डाला