सार
शादी समारोह के दौरान भरतपुर में एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। इस संघर्ष में दो लोगों की जान चली गई और गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
भरतपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में तेज रफ्तार से बाइक चलाने से रोकना शादी की खुशियों पर भारी पड़ गया। कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गया। इस विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Bharatpur double murder) कर दी गई जबकि दूसरे को भीड़ ने पीट-पीट कर निर्ममता से मार डाला। संघर्ष की सूचना के बाद गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। घटना जिले के कुम्हेर क्षेत्र के बावैन गांव की है।
तेज रफ्तार से बाइक चलाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
बावैन गांव में सुरेश लोधी के घर लड़की की शादी थी। घर लोग, रिश्तेदार शादी समारोह में जुटे हुए थे। गुरुवार की शाम को शादी समारोह के दौरान गांव के विजेंद्र ठाकुर का बेटा तेज रफ्तार में बाइक चलाता हुआ वहां से गुजरा। लड़की पक्ष के लोगों ने उसे रोककर तेज रफ्तार में बाइक चलाने से मना किया। नसीहत से युवक आगबबूला हो गया और कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने युवक को थप्पड़ मार दिया।
युवक ने घर जाकर अपने पिता विजेंद्र ठाकुर से पूरी घटना बताई। बेटे को थप्पड़ मारने की घटना से विजेंद्र तैश में आ गए। गुस्से में विजेंद्र ठाकुर, अपने साथ 8-10 लोगों को साथ लेकर पहुंच गए। शादी समारोह में पहुंचते ही विजेंद्र ठाकुर फॉयरिंग कर दी। गोली सीधे दुल्हन के चाचा सुरेश लोधी को लगी। दो गोलियां लगने से सुरेश वहीं ढेर हो गए।
हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने विजेंद्र पर बोला हमला
सुरेश लोधी की हत्या से गुस्साए लोगों ने हमलावर विजेंद्र को घेर लिया। भीड़ ने लाठी-डंडों से विजेंद्र की पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने पत्थर से मारना शुरू कर दिया। भीड़ ने विजेंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। संघर्ष की सूचना पर पहुंची विजेंद्र की मां को भी भीड़ ने नहीं बख्शा। उनकी मां के पैर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया। किसी तरह घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस बल गांव में तैनात
शादी समारोह में हुए दोहरे हत्याकांड से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में भारी फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवाया। इस डबल मर्डर से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सहायक पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।