राजस्थान के बाड़मेर से इंसानियत को मार देने वाली बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां कुछ दबंगों ने सार्वजनिक श्मशान में दफन एक महिला का शव तीन बाद बाहर निकलाया। साथ ही कहा-यहा दफन किया तो हुक्का-पीना और रास्ता बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में गरीब बेबस हुआ और शव को निकालकर दूसरी जगह दफन कर दिया।
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर से दबगों की ऐसी दबंगाई सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करती है। यहां एक 90 साल की महिला की मौत होने पर परिवार ने उसे सार्वजनिक श्मशान में दफना दिया था। लेकिन दबंगों ने तीन दिन बाद पीड़ित परिवार को डरा-धमकार मृतका का शव निकलवा दिया। धमकी देते हुए कहा-अगर यहां शव दफना किया तो पूरे परिवार का हुक्का-पानी और रास्ता बंद कर देंगे। ऐसे में बेबस होकर घरवालों को शव निकालकर दूसरी जगह दफना पड़ गया।
दबंगों की धमकी के आगे बेबस हुआ परिवार
दरअसल, यह मामला मामला बाड़मेर के सदर इलाके का है। जहां 27 जून को रामसर कुआ ग्राम पंचायत की 90 साल की वृद्धा अणसी देवी की बीमार के चलते मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार ने गांव के सार्वजिनिक श्मशान घाट में ले जाकर शव दफन कर दिया। लेकिन गांव के कुछ दबंगों को इस बारे में पता चलो तो उन्होंन आपत्ति लेते हुए परिवार को डराने-धमकाना शुरू कर दिया। मृतका के घरवालों को बुलाया और शव बाहर निकाने को कहा गया। धमकी दी गई कि अगर शव नहीं निकाला तो तुम्हारा गांव में हुक्का-पीना और रास्ता बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में तुम्हारी भलाई इसी में है कि शव को निकालकर कहीं दूसरी जगह दफन कर दो।
शव को मिट्टी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला और दूसरी जगह दफना दिया
हुक्का-पीना और रास्ता बंद करने की चेतावनी से पीड़ित परिवार दबंगों की धमकी के आगे मजबूर हो गया। मृतका के पोते गणपत ने बताया कि गांव के बड़े लोगों ने कहा- शव वहां से निकालो और अपने घर या खेत में दफना दो। इसके बाद गुरुवार को शव को जेसीबी से निकाला और शव को मिट्टी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला और अपने खेत में ले जाकर दफना दिया। वहीं मामले की जानकारी जब मीडिया को पता चलती तो जिले के एसडीएम समुद्र सिंह भाटी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकरी नहीं है। अग मामला आता है तो वह इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेंगे।