
बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर से दबगों की ऐसी दबंगाई सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार करती है। यहां एक 90 साल की महिला की मौत होने पर परिवार ने उसे सार्वजनिक श्मशान में दफना दिया था। लेकिन दबंगों ने तीन दिन बाद पीड़ित परिवार को डरा-धमकार मृतका का शव निकलवा दिया। धमकी देते हुए कहा-अगर यहां शव दफना किया तो पूरे परिवार का हुक्का-पानी और रास्ता बंद कर देंगे। ऐसे में बेबस होकर घरवालों को शव निकालकर दूसरी जगह दफना पड़ गया।
दबंगों की धमकी के आगे बेबस हुआ परिवार
दरअसल, यह मामला मामला बाड़मेर के सदर इलाके का है। जहां 27 जून को रामसर कुआ ग्राम पंचायत की 90 साल की वृद्धा अणसी देवी की बीमार के चलते मौत हो गई थी। ऐसे में परिवार ने गांव के सार्वजिनिक श्मशान घाट में ले जाकर शव दफन कर दिया। लेकिन गांव के कुछ दबंगों को इस बारे में पता चलो तो उन्होंन आपत्ति लेते हुए परिवार को डराने-धमकाना शुरू कर दिया। मृतका के घरवालों को बुलाया और शव बाहर निकाने को कहा गया। धमकी दी गई कि अगर शव नहीं निकाला तो तुम्हारा गांव में हुक्का-पीना और रास्ता बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में तुम्हारी भलाई इसी में है कि शव को निकालकर कहीं दूसरी जगह दफन कर दो।
शव को मिट्टी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला और दूसरी जगह दफना दिया
हुक्का-पीना और रास्ता बंद करने की चेतावनी से पीड़ित परिवार दबंगों की धमकी के आगे मजबूर हो गया। मृतका के पोते गणपत ने बताया कि गांव के बड़े लोगों ने कहा- शव वहां से निकालो और अपने घर या खेत में दफना दो। इसके बाद गुरुवार को शव को जेसीबी से निकाला और शव को मिट्टी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली में डाला और अपने खेत में ले जाकर दफना दिया। वहीं मामले की जानकारी जब मीडिया को पता चलती तो जिले के एसडीएम समुद्र सिंह भाटी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकरी नहीं है। अग मामला आता है तो वह इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।