उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल के हत्यारों को वकीलों ने पीटा-कपड़े फाड़े-बाल नोंचा, देखें VIDEO

Published : Jul 02, 2022, 04:52 PM ISTUpdated : Jul 02, 2022, 05:46 PM IST
 उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल के हत्यारों को वकीलों ने पीटा-कपड़े फाड़े-बाल नोंचा, देखें VIDEO

सार

उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपी गोस मोहम्मद और रियाज एनआईए की रिमांड पर। कोर्ट ने हत्यारों को 12 जुलाई तक NIA को सौंप। सुनवाई के बाद वापस लौटते समय वकीलों ने आरोपियों को बुरी तरह पीटा।  

जयपुर. उदयपुर में आतंकी अंदाज में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपी गोस मोहम्मद, रियाज तथा सहयोगी मोहसीन और आसिफ को कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर NIA को सौंप दिया है। कोर्ट की मंजूरी के बाद जब पुलिस आरोपियों को ले जा रही थी, उस दौरान वकीलों ने जमकर हाथ साफ किया। कोर्ट में सुनवाई के बाद वापस लौटते समय वकीलों ने चारों को निशाने पर ले लिया। बोतल फेंककर मारा, बाल नोंच लिए, कपड़े फाड़ डाला, लात-घूंसे भी बरसाए। वकीलों और आम लोगों की भीड़ को देखकर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था। दर्जनों की संख्या में मौजूद वकीलों ने आरोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग करते हुए जमकर नारे भी लगाए। बड़ी मुश्किल से सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों को भीड़ के बीच से निकाला। एनआईए कोर्ट ने करीब दो घंटे तक कन्हैया हत्याकांड केस की सुनवाई की। कोर्ट ने चारों हत्यारों को 10 दिन की एनआईए की रिमांड पर सौंपा।

सात एजेंसियों की सुरक्षा के बीच हुई पेशी, पहुंचते ही हंगामा
एनआईए कोर्ट में आरोपियों की पेशी शनिवार को 7 सुरक्षा एजेंसियों की  सुरक्षा के बीच हुई। एनआईए, एटीएस, क्यूआरटी, ईआरटी, आरएसई, स्थानीय पुलिस सहित सात सुरक्षा एजेंसियों की भारी फोर्स दौरान कोर्ट में तैनात थी। ऐसा लग रहा था कोर्ट छावनी में तब्दील हो गया है। चारों आरोपियों के कोर्ट में पहुंचते ही वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों की फांसी की मांग के नारों के साथ वकीलों ने आरोपियों पर बोतल व अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मी जैसे- तैसे चारों को कोर्ट में ले गए। कोर्ट से बाहर निकलते ही आरोपियों पर वकीलों का हुजूम टूट पड़ा। जिसको जैसे बन पड़ा, सबने हाथ साफ किया। 

पहले एटीएस हैड क्वाटर में रखा, फिर पहुंचे कोर्ट
बताया जा रहा है कि गोस, रियाज एवं दोंनो अन्य आरोपियों को जयपुर लाने के बाद सीधे कोर्ट में पेश नहीं किया गया। चारों को पहले करीब दो घंटे तक जयपुर के घाटगेट पर स्थित एटीएस के हैड क्वाटर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त में रखा गया। उसके बाद डेढ़ बजे उनको कोर्ट में पेश किया गया।

कल ही पकडे गए थे आसिफ और मोहसीन
रियाज और गोस मोहम्मद को मंगलवार को हत्या के कुछ घंटों बाद अरेस्ट कर लिया गया था। उसके बाद उनका साथ देने वाले मोहसीन और आसिफ को भी अरेस्ट कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोंनो को उदयपुर ही कोर्ट में पेश किया गया था और उसके बाद कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर दोंनो को जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया था। उसके बाद एनआईए और एसआई दोंनो को शनिवार सुबह उदयपुर से जयपुर ले आई थी।

वीडियो में देखिए कन्हैयालाल के हत्यारों को पुलिस वालों ने कैसे धोया...

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट