मेवात के चोर बड़े खतरनाक : राजस्थान ही नहीं यूपी, हरियाणा, दिल्ली तक नेटवर्क, पलक झपकते ही चुरा लेते हैं बाइक

Published : May 29, 2022, 09:51 AM ISTUpdated : May 29, 2022, 09:54 AM IST
मेवात के चोर बड़े खतरनाक : राजस्थान ही नहीं यूपी, हरियाणा, दिल्ली तक नेटवर्क, पलक झपकते ही चुरा लेते हैं बाइक

सार

पुलिस की टीमों ने मेवात समेत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर एक फरवरी 2022 से 28 मई तक चोरी की चार सौ से ज्यादा बाइक जब्त की है। इसके साथ ही चोरी की बाइकों के साथ ही करीब चार सौ चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। 

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मेवात के चोरों का आतंक अब दूसरे राज्यों तक भी फैल गया है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तक बाइक चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है। ये शातिर चोर अलग-अलग जिलों और प्रदेश में जाकर बाइक चोरी करते हैं और मेवात में आकर छिप जाते हैं। पुलिस इन बाइक चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। चार महीने में सख्त कार्रवाई की गई है। इन महीनों में पुलिस ने चोरी की 414 बाइक जब्त की हैं। 

साढ़े तीन सौ से अधिक चोर पकड़ाए
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि चार महीने पहले तक जिले में बाइक चोरी की घटनाएं काफी हो रही थी। इन पर लगाम लगाने के लिए एक फरवरी से पूरे जिले में डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया गया। इसके लिए अलग-अलग स्पेशल टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। विशेष रूप से जिले के मेवात क्षेत्र में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीमों ने जिले के मेवात क्षेत्र समेत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर एक फरवरी 2022 से 28 मई तक चोरी की 414 बाइक जब्त की है। इसके साथ ही चोरी की बाइकों के साथ ही करीब चार सौ के आसपास आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। 

दिल्ली तक आतंक
मेवात क्षेत्र के चोर सिर्फ भरतपुर जिले में ही नहीं बल्कि अलवर, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत करीब 150-200 किलोमीटर क्षेत्र में इनका आतंक फैला है। बीते 4 महीने की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हरियाणा, अलवर और दिल्ली तक की चोरी की बाइक जब्त की हैं। भरतपुर पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का कहना है अभी और भी आरोपी पकड़े जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-
Interesting: बाइक चोरी की रिपोर्ट नहीं लिख रही थी पुलिस, IG मामा ने ट्वीट किया तो चंद घंटे में सही-सलामत मिली

सजा से बचने के लिए पुलिस से हाथ मिला, सबूत चोरी का इल्जाम लगाया बंदरो पर, फिर भी जज ने किया न्याय

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची