राजस्थान का गजब मामला: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास होने में गवाएं 2 लाख, फिर भरपाई के लिए करने लगा वही काम


राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर पाने के चक्कर में गवाएं दो लाख फिर नुकसान की भरपाई के लिए खुद भी करने लगा वहीं काम, अब पुलिस की गिरफ्त में।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 16, 2022 12:13 PM IST

भरतपुर.प्रदेश में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर पाने के चक्कर में पहले परीक्षार्थी ने दो लाख रुपए गंवा दिए। बाद में अपने नुकसान की भरपाई के लिए परीक्षार्थी गैंग में शामिल हो गया और पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा। ऐसा करते हुए खुद ही 4 अन्य आरोपियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गैंग भोले भाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का काम करती है। पुलिस गैंग के तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पहले 2 लाख गंवाए, फिर उनको वसूलने के लिए गैंग में शामिल
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि उच्चैन क्षेत्र के गांव कुरका निवासी शुभम पुत्र सुरेंद्र सिंह ने 13 मई 2022 का प्रथम पारी का पेपर प्राप्त करने के लिए कुंदर निवासी शकील गद्दी को 2 लाख रुपए दिए। लेकिन शकील ने शुभम को पेपर उपलब्ध नहीं कराया। शुभम ने फिर से शकील से संपर्क किया, तो शकील ने एक फर्जी पेपर उपलब्ध करा दिया और शुभम को उसे बेचकर पैसे कमाने का आइडिया दे दिया। अभ्यर्थी शुभम को अपने नुकसान की भरपाई करनी थी। ऐसे में सरगना शकील की बातों में आ गया और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराने लगा। लेकिन पेपर फर्जी होने की वजह से रुपए नहीं मिले।

Latest Videos

ऐसे पकड़ाए 5 आरोपी

सोमवार को डीएसटी टीम को जानकारी मिली की कुछ लोग एग्जाम के नकली पेपर बेच कर ठगी कर रहे है। उनकी सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने आरजे 05, सीबी 6413 गाड़ी को रुकवाकर जांच की। गाड़ी में से देवेंद्र, शुभम, राजा, रवि और गोविंद को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि शकील, देवेंद्र, लाल सिंह और हेमंत द्वारा गैंग बनाकर परीक्षार्थियों को प्रलोभन देकर परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर रुपए ऐंठने का काम कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से देवेंद्र नामक व्यक्ति शकील गैंग का है। गैंग के अन्य आरोपी शकील, लाल सिंह और हेमंत को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े

पुलिस-सरकार की अग्नि परीक्षा: 13 मई से राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा, 19 लाख युवा 4 दिन देंगे एग्जाम

राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से: पुलिस कॉन्स्टेबल बनने 19 लाख युवा देंगे एग्जाम,नंगे पैर मिली एंट्री

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा : लेट हुई छात्रा तो नहीं मिली एंट्री, फूट-फूटकर रोई, मेरी लाइफ बर्बाद हो गई

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी