
भरतपुर.प्रदेश में आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर पाने के चक्कर में पहले परीक्षार्थी ने दो लाख रुपए गंवा दिए। बाद में अपने नुकसान की भरपाई के लिए परीक्षार्थी गैंग में शामिल हो गया और पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा। ऐसा करते हुए खुद ही 4 अन्य आरोपियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह गैंग भोले भाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का काम करती है। पुलिस गैंग के तीन अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पहले 2 लाख गंवाए, फिर उनको वसूलने के लिए गैंग में शामिल
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि उच्चैन क्षेत्र के गांव कुरका निवासी शुभम पुत्र सुरेंद्र सिंह ने 13 मई 2022 का प्रथम पारी का पेपर प्राप्त करने के लिए कुंदर निवासी शकील गद्दी को 2 लाख रुपए दिए। लेकिन शकील ने शुभम को पेपर उपलब्ध नहीं कराया। शुभम ने फिर से शकील से संपर्क किया, तो शकील ने एक फर्जी पेपर उपलब्ध करा दिया और शुभम को उसे बेचकर पैसे कमाने का आइडिया दे दिया। अभ्यर्थी शुभम को अपने नुकसान की भरपाई करनी थी। ऐसे में सरगना शकील की बातों में आ गया और गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराने लगा। लेकिन पेपर फर्जी होने की वजह से रुपए नहीं मिले।
ऐसे पकड़ाए 5 आरोपी
सोमवार को डीएसटी टीम को जानकारी मिली की कुछ लोग एग्जाम के नकली पेपर बेच कर ठगी कर रहे है। उनकी सूचना पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने आरजे 05, सीबी 6413 गाड़ी को रुकवाकर जांच की। गाड़ी में से देवेंद्र, शुभम, राजा, रवि और गोविंद को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि शकील, देवेंद्र, लाल सिंह और हेमंत द्वारा गैंग बनाकर परीक्षार्थियों को प्रलोभन देकर परीक्षा से पूर्व पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर रुपए ऐंठने का काम कर रहे हैं। गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से देवेंद्र नामक व्यक्ति शकील गैंग का है। गैंग के अन्य आरोपी शकील, लाल सिंह और हेमंत को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े
पुलिस-सरकार की अग्नि परीक्षा: 13 मई से राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा, 19 लाख युवा 4 दिन देंगे एग्जाम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।