मासूम पापा-पापा चीखती रही, लेकिन सामने ही मां को मार डाला, राजस्थान में कत्ल की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी

Published : May 16, 2022, 10:55 AM IST
मासूम पापा-पापा चीखती रही, लेकिन सामने ही मां को मार डाला, राजस्थान में कत्ल की रोंगटे खड़ी कर देने वाली कहानी

सार

पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन थी। दोनों अलग-अलग रह रहे थे। ज्योति 20 मई को दूसरी शादी करने जा रही थी। इसी से उसका पहला पति नीरज नाराज था। इसी को लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ।

भीलवाड़ा : राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक बार फिर चाकूबाजी हुई है। रविवार देर रात हत्यारे ने एक युवती की हत्या कर दी। मृतका हत्यारे की पत्नी रह चुकी है। दोनों के बीच काफी समय से रिलेशन नहीं था और दोनो अलग रह रहे थे। 9 साल की बच्ची मां के साथ ही रह रही थीं। बीती रात वह दोनों के पास आया हुआ था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पहले तो सड़क पर चाकू मारे और फिर घर में ले जाकर भी चाकू मारता रहा। 9 साल की मासूम बच्ची रोती रही और चीखती रही। बोलती रही कि पापा मां को मत मारो.... मेरी मां मर जाएगी। लेकिन हत्यारे पति के सिर पर खून सवार था। हत्या कर वह फरार हो गया। मामला भीमगंज थाना क्षेत्र का है। 

दूसरी शादी करने वाली थी महिला
पुलिस ने बताया कि तिलक नगर में रहने वाली 30 साल की ज्योति को उसके पति नीरज ने मार दिया। रविवार शाम करीब सात बजे वह घर आया था। घर पर नौ साल की बेटी हर्षिता भी थी। मां और बेटी अपने काम में व्यस्त थी। इसी दौरान उसका पति वहां पहुंचा। नीरज और ज्योति में किसी बात को लेकर काफी कहासुनी हुई। इसके बाद ज्योति घर से बाहर आ गई। इसके बाद नीरज बाहर निकला और पत्नी को पीटने लगा। पीटते-पीटते उसने चाकुओं से हमला कर दिया।

बेटी रोती रही लेकिन तरस नहीं आया
अपनी जान बचा ज्योति किसी तरह घर के अंदर भागी। उसका पति फिर से घर में आ गया और यहां भी उसने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमले किए। पूरा वाकया 9 साल की मासूम बेटी की आंखों के सामने चलता रहा। वह रोती रही कि पापा मां को मत मारो, वह मर जाएगी लेकिन हत्यारे को बच्ची पर तरह नहीं आया। उसने अपनी पत्नी पर इतनी दफा वार किया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्यारे की तलाश
इधर, चीख-पुकार सुन आसपास को लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग निकला। लोगों ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन उसके हाथ में चाकू देख कोई उसके पास नहीं जा सका। पुलिसि वहां पहुंची, इससे पहले ही हत्यारा भाग निकला। पुलिस ने बताया कि उसकी तलाश की जा रही है। उधर, बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। 

इसे भी पढ़ें-इंटरनेशनल बाइक रेसर की हत्या का 4 साल बाद सनसनीखेज खुलासा , पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड

इसे भी पढ़ें-दरिंदे हथियार लेकर घर में घुसे, फिर बार-बारी किया गैंगरेप, बोले-'अब बदला पूरा', पढ़िए राजस्थान की शॉकिंग घटना


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची