राजस्थान में आधीरात सनसनीखेज वारदातः 30 मिनट में 30 लाख रु. साफ, पढ़ें आखिर क्या है पूरा मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सोमवार 14 नवंबर की देर रात सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने महज 30 मिनट की कोशिश के चलते 30 लाख रुपयों से भरा हुआ एटीएम उखाड़ ले गए। पूरे जिले की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

भीलवाड़ा (bhilwara). राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एटीएम लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।  सिर्फ तीस मिनट में ही तीन लुटेरों ने तीस लाख रुपयों से भरा हुआ एटीएम उखाड़ लिया और फरार हो गए। एटीएम लूट की इस वारदात के बाद से पूरे जिले में बवाल मचा हुआ है। जिले की पूरी पुलिस लुटेरों और एटीएम की तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच शंभूगढ़ थाना पुलिस कर रही है।

देर रात बैंक ऑफ बड़ोदा का एटीएम उखाड़ फेंका
घटना की जानाकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित मुख्य बाजार में देर रात यह वारदात हुई। दो दुकानों के बीच में बैंक आफ बडौदा का एटीएम लगा हुआ था। आज यानि मंगलवार 15 नवंबर की तड़के पता चला कि वहां एटीएम ही नहीं हैं। बैंक अफसरों को मौके पर बुलाया गया तो वे लोग पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि रात बारह बजे के बाद कुछ बदमाश एटीएम में घुसे। लोहे की जंजीरों से एटीएम को बांधा। उसके बाद पिकअप से बांधकर एटीएम को उखाड़ लिया।

Latest Videos

30 लाख रुपए तीस मिनट में कर दिए साफ
 बैंक अफसरों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रुपए डाले थे। अभी भी एटीएम में करीब तीस लाख रुपए थे। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में ज्यादा कुछ कैद नहीं हो सका है। दो नकाबपोश लुटेरे अंदर घुसे और उसके बाद उन्होनें सीसीटीवी को काले रंग के स्प्रे में रंग दिया। फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि पूरे जिले में तलाश की जा रही है। इससे पहले सोमवार रात भी सिरोही जिले में पिंडवाडा थाना इलाके में भी बीओबी बैंक के एटीएम को उखाडा गया था। लेकिन वहां पर सो रहे दो गार्ड जाग जाने और उसके बाद शोर मचा देने के कारण उखाड़ने के बाद भी लुटेरे एटीएम को वहीं पर छोड़ गए थे।

जानकारी हो कि भीलवाड़ा से पहले प्रदेश में इस साल एटीएम उखाडने के तीस से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इनमें करोड़ों रुपया लूटा जा चुका है। सबसे बड़ी बात ये है कि कुछेक वारदात ही पुलिस खोल सकी है। अन्य वारदातों में तो पुलिस को सबूत तक नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान में लुटेरों का लगा जैकपॉट! ATM में सुबह 35 लाख कैश रिफील, रात में बोलेरो से बांध उखाड़ ले गए

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result