भीलवाड़ा में भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग : तेज धमाके से सहमे लोग, मलबे में फंसी महिला को 1 घंटे बाद बचाया

Published : Jul 26, 2022, 05:53 PM IST
भीलवाड़ा में भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग : तेज धमाके से सहमे लोग, मलबे में फंसी महिला को 1 घंटे बाद बचाया

सार

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से भारी बरसात का दौर जारी है जिसके कारण वहां कुछ न कुछ हादसे हो रहे है। कहीं लोगों की बाईक बह गई, तो कहीं लोगों की कार बह गई। अब बिल्डिंग गिरने की खबर भी सामने आई है। घटना भीलवाड़ा की है।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से भारी बारिश के कारण एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चार मंजिला बिल्डिंग तेज धमाके के साथ अचानक नीचे गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी। पड़ोसियों के मुताबिक एक महिला इसी बिल्डिंग के मलबे में दबी रह गई। जिसे 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने बाहर निकाला।

 धमाके के साथ गिरी बिल्डिंग

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर में दोपहर करीब 2:30 से 3:00 के बीच एक चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को बुलाया। लोगों का कहना था कि मलबे में बिल्डिंग में रहने वाली महिला फंसी हुई थी। ऐसे में तुरंत सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। जिसे 1 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया। घटना में आसपास के घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका के चलते पड़ोस के कुछ मकान को भी खाली करवाया गया है। गौरतलब है कि भीलवाड़ा में पिछले करीब 2 सप्ताह से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते जमीन की मिट्टी का कटाव भी शुरू हो चुका है। ऐसे में इस हादसे का कारण भी यही माना जा रहा है कि बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी का कटाव होना शुरु हो चुका है जिसके कारण बिल्डिंग गिर गई। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने मौके पर विशेषज्ञों को बुलाया है। जो पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

भीलवाड़ा शहर के बीचो बीच हुई इस घटना के बाद अब इलाके के लोग पूरी तरह से दहशत में आ चुके हैं। कई लोग अपने घरों के बाहर हैं। तो कई लोगों को मौके पर मौजूद प्रशासन ने बाहर निकाला हुआ है। एसपी आदर्श सिद्धू और कलेक्टर खुद भी मौके पर मौजूद रहकर इलाके को सील करवा रहे हैं। नहीं इस पूरी जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम जयपुर से भी रवाना हुई है।

यह भी पढ़े- पूरे गांव में देखा गया महिला का पोर्न वीडियो, लेकिन बदनाम किसी और को होना पड़ा क्योंकि वो हमशक्ल जो ठहरी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया