दौसा में चमत्कारः कावड़ियों से भरे ट्रक का भयानक एक्सीडेंट, लेकिन ऊपर वाले ने सभी 60 को बचा लिया

Published : Jul 26, 2022, 02:24 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 02:56 PM IST
दौसा में चमत्कारः कावड़ियों से भरे ट्रक का भयानक एक्सीडेंट, लेकिन ऊपर वाले ने सभी 60 को बचा लिया

सार

राजस्थान के पुष्कर से कावड़ लेकर दौसा जिलें आ रहे कावड़ियों के ट्रक में घुसा दूसरा ट्रक, साठ कावड़िये से भरा हुई गाड़ी पलटी।  हादसे के कारण ट्रक के नीचे दब गए तीस से ज्यादा कावड़िये। पर सभी लोग सुरक्षित हालांकि कुछ लोगों को चोट जरूर लगी है।

दौसा. सावन के दूसरे सोमवार में देर रात राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दौसा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। 60 लोगो से भरे हुए ट्रक को एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। कावड़ियों से भरा हुआ ट्रक मौके पर ही पलट गया। उसके नीचे कई कावड़िये दब गए लेकिन चमत्कारिक रुप से सभी बच गए। हांलाकि कुछ गंभीर घायल हुए हैं, और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सभी लोगों की जान बच गई। कावड़ यात्री दौसा जिले के रहने वाले थे और अजमेर के पुष्कर सरोवर से कावड़ में पवित्र जल भरकर लौट रहे थे। हादसा दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे हुआ।  

पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लेकर लौट रहे थे कावड़िये 
मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के अलग अलग क्षेत्र में रहने वाले साठ कावड़िये भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए अजमेर के पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लेकर लौट रहे थे। सभी ने मिलकर एक ट्रक किराये पर किया था। इसी ट्रक से अजमेर गए और फिर इसी ट्रक से वापस लौट रहे थे। देर रात ट्रक दौसा जिले में प्रवेश करने के बाद दौसा के महुवा में स्थित गाजीपुर क्षेत्र लौट रहा था। लेकिन इससे कुछ किलोमीटर पहले मेंहदीपुर बालाजी क्षेत्र से होकर गुजरने के दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने कावड़ियों के ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज  थी कि कावड़ियों का ट्रक पलट गया। कई उसके नीचे दब गए। मौके पर चीख पुकार मची तो वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने मदद करना शुरु किया। कुछ देर में छह से सात एंबुलेंस मौके पर बुलाई। क्रेन बुलाई गई। ट्रक का सीधा किया गया।

 मेंहदीपुर बालाजी पुलिस ने बताया कि मौके के हालात देखकर डर रहे थे कि मरने वालों की संख्या ज्यादा होगी। लेकिन जब लोगों को अस्पताल पहुंचाना शुरु किया तो पता चला कि भगवान ने चमत्कार कर दिया। भोलेनाथ ने सबकी जान बचा ली। साठ में से चालीस जख्मी हो गए। उनमें से बीस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंद्रह का निजी अस्पतालों में इलाज किया गया और पांच गंभीर जख्मी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया। जयपुर भर्ती कराए गए पाचों कावड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े- 63 दिनों से जेल में बंद IAS पूजा सिंघल को राहत नही.. कोर्ट ने आज भी नहीं दी जमानत, अगली सुनवाई 3 अगस्त को

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा
12वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 40 साल वाले भी करें Apply