पुलिस-सरकार की अग्नि परीक्षा: 13 मई से राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा, 19 लाख युवा 4 दिन देंगे एग्जाम

राजस्थान में कल यानि 13 मई से  पुलिस कांस्टेबल और गृह रक्षा विभाग में पदों की भर्ती के लिए सबसे बड़ी परीक्षा प्रारंभ होने वाली है।  इस परीक्षा में 19 लाख 60 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी पुलिस व प्रशासनिक ताकत लगा दी है

जयपुर. राजस्थान में सबसे बड़ी परीक्षा कल से शुरु होने वाली है और यह परीक्षा चार दिन चलेगी। इस परीक्षा में 19 लाख 60 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही है। राजस्थान पुलिस और सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है परीक्षा का पेपर आउट होने से रोकने की। अफसरों का कहना है इंटरनेट बंद नहीं करेंगे, लेकिन जिन सेंटर्स पर परीक्षा होनी है, वहां पर जैमर्स जरुर लगाए जाएंगे। इससे सेंटर के साथ ही आसपास का कुछ इलाका भी प्रभावित हो सकता है। पांच हजार से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल पदों पर राजस्थान पुलिस भर्ती कल से शुरु हो रही है। 

दो पारियों में होगी परीक्षा, हर दिन चार लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल 
राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल और गृह रक्षा विभाग में मुख्य आरक्षी और आरक्षी की 13 मई से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में 19 लाख 60 हजार अभ्यर्थी आवेदक हैं। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिनीता ठाकुर ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13,  14,  15 और 16 मई को दो पारियों में आयोजित की जा रही है। गृह रक्षा विभाग की लिखित परीक्षा 16 मई को दूसरी पारी में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आधा घंटे से पहले परीक्षा केंद्र पर आना होगा। जरुरी जांचों के बाद ही उनको प्रवेश दिया जाएगा। जो गाइड लाइन जारी की गई है उसका एक भी प्वाइंट फॉलो नहीं होता है तो परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। प्रात 9 बजे आयोजित होने वाली परीक्षा पर साढे आठ बजे और अपरान्ह 3 बजे आयोजित परीक्षा में ढाई बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। नियत समय के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Latest Videos

मेंहदी या स्याही लगी होगी तो आ सकती है परेशानी 
एडीजी ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा में डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से अभ्यर्थियों की पहचान की जानी है। इसके लिए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाना है। कोई भी अभ्यर्थी अपने अंगूठे पर मंेंहदी या स्याही लगाकर आता है और बायोमैट्रिक उसे नहीं लेती तो उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। फोटो पहचान पत्र और बहुत कम सामान के साथ ही एंट्री दी जाएगी। मैटल की कोई भी वस्तु पहन कर नहीं आए तो परेशानी कम उठानी पडेगी। परीक्षा केंद्र पर यथा सम्भव वीडियोग्राफी के साथ ही उड़नदस्ता दलो द्वारा आकस्मिक चेकिंग की जाएगी। मोबाइल जैमर केंद्रों पर लगा दिए गए हैं। फिर चाहे वीक्षक हो, निगरानी रखने वाली पुलिस हो या फिर अन्य कोई स्टाफ हो, परिसर के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी को नहीं है। 

रीट परीक्षा कांड से लिया सबक
इस परीक्षा में पिछले दिनों राजस्थान में हुई रीट परीक्षा से सबक लेते हुए परीक्षा केंद्र में मोबाइल की एंट्री को पूरी तरह से बैन ही कर दिया गया है। गौरतलब है कि रीट परीक्षा में नकल के चलते एसओजी और एटीएस को जांच सौंपी गई है। अब तक चालीस से भी ज्यादा नकलची प्रदेश भर से पकडे गए हैं। आठ लाख रुपए तक में पेपर खरीदने की बातें सामने आई हैं। सरकारी कार्मिकों तक को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें-बड़े शातिर हैं 2 पुलिसवाले: रीट परीक्षा में पत्नियों को चालाकी से करा रहे थे नकल, पहले ले आए थे पेपर

इसे भी पढ़ें-REET पेपर लीक मामले में 100 लोगों की गिरफ्तारी: नहीं मिला 'मास्टरमाइंड', 20 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट