हादसे में घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। दोनों मृतक के शव मॉर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे के बाद करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम खुलवाने में पुलिस को करीब तीन घंटे का समय लगा।
बीकानेर : राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में नेशनल हाइवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। जब तक आग पूरी तरह से काबू की जा सकी, तब तक दोनों राख के ढेर में बदल चुके थे। उनके लगभग पूरी तरह से जले हुए शवों को पुलिस ने बरामद कर मॉर्चरी में रखवाया है। हादसा श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात की है। हादसे के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंच गए उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल पहुंचवाया और शवों को बाहर निकलवाया।
बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि सतलेरा गांव के पास से होकर गुजर रहे नेशनल हाइवे पर यह हादसा हुआ। एक ट्रक सामने से आ रहा था और दूसरी ओर से ट्रेलर आ रहा था। दोनो में चालक और खलासी समेत चार लोग सवार थे। नेशनल हाइवे पर कई जगहों पर बीच में डिवाइडर नहीं हैं। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर भी डिवाइडर नहीं है। अचानक एक वाहन बेकाबू हुआ और सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद दोनो में भीषण आग लग गई।
डीजल टैंक फटने से भड़की आग
आग काबू की जाती इससे पहले ही एक ट्रक का डीजल टैंक भी फट गया तो आग और ज्यादा विकराल हो गई। बाद में कई घंटों की मशक्कत के बाद आग काबू की जा सकी। इस दौरान आग में झुलस रहे ट्रेलर के चालक और खलासी मदद के लिए चीख पुकार मचाते रहे, लेकिन लोग चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर सके। बाद में जब मदद मिली तब तक वे राख हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर में बजरी भरी हुई थी और ट्रक में कंकरीट थी। हादसे में जान गवाने वाले चालक की पहचान हडमान और खलासी की पहचान राजूराम के रुप में हुई है। दोनों के शव मॉर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे के बाद करीब चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिसे सुचारु करने में करीब तीन घंटे का समय पुलिस को लगा।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान में बड़ा हादसा: एक झटके में मजदूरों के ऊपर आ गिरी दीवार, 2 की मौत, कई मलबे में दबे, मची-चीख पुकार
राजस्थान में ट्रक के टकराते ही भयानक धमाका, सड़क पर चिपक गईं लाशें, कंकड़-पत्थर की तरह बटोरे शवों के टुकड़े