सार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हुआ, हादसा इतना भयानक था कि दो ट्रकों की बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दोनों के ड्राइवरों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मंजर इतना भयानक था कि शवों के टुकड़ों को कपड़े में बटोरना पड़ गया।

जयपुर. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ।  दो ट्रकों में एक ट्रक और दूसरे ट्रॉले में आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों वाहनों के जो केबिन थे उनके परखच्चे उड़ गए । दोनों वाहनों के चालको के शव केबिन में स्टेरिंग में ही फंसे रह गए।  हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है। चौथा बेहद गंभीर रूप से घायल है। दोनों ट्रकों के चालक और एक ट्रक अपनी चालाकी हादसे में जान गवा चुके हैं।  हादसा बांसवाड़ा प्रतापगढ़ हाईवे के नजदीक हुआ।  पुलिस ने बताया कि सीमेंट से भरा टोला निंबाहेड़ा से बांसवाड़ा होते हुए चित्तौड़ की तरफ जा रहा था।  जबकि दूसरे ट्रक में जिप्सम भरा हुआ था।  वह गुजरात से बांसवाड़ा की तरफ आ रहा था। 

इतनी तेज की हो गया खतरनाक धमाका
बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ उस जगह एक ट्रक रॉन्ग साइड में था और एक ट्रक अपनी सही दिशा में।  इस दौरान दोनों ट्रक आमने-सामने इतनी तेजी से टकराए कि तेज धमाका हुआ।  आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रकों की हालत देखकर घबरा गए।  पुलिस टीमें मौके पर पहुंची लेकिन बिना क्रेन के कुछ मदद नहीं कर सकी। बाद में दो क्रेन मौके पर बुलाई गई। दोनों ट्रकों को क्रेन में फंसाकर बड़ी मुश्किल से अलग किया गया।  इस दौरान हाइवे पर यातायात को एकतरफा कर दिया गया था।  पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों में दो ड्राइवर और दो खलासी थे। दो ट्रकों के चालकों की मौत हो चुकी है।  एक ट्रक का खलासी मारा जा चुका है।  चौथे की हालत बेहद गंभीर है। 

कपड़ें में कंकड़-पत्थर की तरह बटोरे गए शवों के टुकड़े
पुलिस ने इनकी पहचान विजय कुमार, ताराचंद और अकरम के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि अकरम के चार बच्चे हैं।  5 साल से ट्रक मालिक के यहां ड्राइवरी का काम कर रहा है। 5 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।  5 साल की शादी में उसके 4 बच्चे हैं  चौथा बच्चा दधमुआ है। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों को जैसे तैसे बटोर कर उन्हें मुर्दाघर में रखवाया है।