रेगिस्तान कहे जाने वाले राजस्थान में मानसून ने पूरी तरह से दस्तक दी है। कई जिलों भारी बारिश का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं बीकानेर जिले में एक तरह पानी बरसा कि एक मकान पूरी तरह से भरभराकर गिर गया। जिसमें दबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।
बीकानेर (राजस्थान). भारत का रेगिस्तान कहे जाने वाले राजस्थान में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मरुधरा के सबसे गर्म जिला के बीकानेर में भी शुक्रवार शाम से बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते बीकानेर में एक मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिससे उसके नीचे सो रहे दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से जब दोनों के शव निकाले गए तो उनकी मौत हो चुकी थी।
माता-पिता सुबह ही काम पर निकले
बीकानेर की स्थानीय पुलिस ने बताया कि आवा गांव के रहने वाले छोटू राम नायक के घर पर यह हादसा हुआ है। छोटू राम और उसकी पत्नी अपने पास के ही एक खेत में काम करने में गए थे। पीछे उनके कच्चे मकान में दोनों लड़के अनिल और राकेश छज्जे के नीचे सो रहे थे। सुबह करीब 6:00 बजे खेत में काम करते वक्त दोनों मां बाप को एक तेज आवाज आई। जब वह आवाज सुनकर अपने घर की तरफ जोड़े तो पता चला कि मकान के ऊपर का छज्जा और तीनों कमरे टूटकर नीचे गिर चुके है। तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल दोनों के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पूरा कच्चा था मकान
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने है कि जिस मकान में हादसा हुआ है। वह पूरी तरह से कच्चा मकान था। जिसके ऊपरी हिस्से में भी तीन कमरे बनाए हुए थे। पिछेल कई दिनों से हो रही बारिश के चलते उसकी दीवारें भीग चुकी थीं।
आज यहां होगी हल्की से भारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद जिलों में कहीं-कहीं भारी बरसात के साथ 30 से 40 किलोमीटर गति की हवा चल सकती है। जबकि झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चित्तौडगढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर व जालौर जिलों में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है। वहीं, नागौर व पाली जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवा के साथ भारी बरसात हो सकती है।