सब इंस्पेक्टर के बिगड़ैल पति की शैतानी लाल कार, ओवरस्पीड से रोकने पर पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीट ले गया था

जयपुर के सोढाला इलाके में मंगलवार दोपहर ओवरस्पीड से रोकने पर ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल को कार के बोनट पर घसीटकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक सब इंस्पेक्टर का पति है। यह वही पुलिसवाली है, जिसे दो साल पहले रिश्वत के मामले में एसीबी (Anti corruption bureau) ने गिरफ्तार किया था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2020 4:20 AM IST

जयपुर, राजस्थान. अपनी सब इंस्पेक्टर पत्नी का रौब दिखाकर ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल को अपनी कार के बोनट पर लटकाकर दूर तक घसीटकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया। पुलिसकर्मी ने उसे ओवरस्पीड पर हाथ के इशारे से रोका था। आरोपी अमरदीप की पत्नी जयपुर में ही पदस्थ है। उसे दो साल पहले  एसीबी (Anti corruption bureau) ने  रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। यह घटना शहर के सोढाला इलाके में मंगलवार दोपहर को हुई थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार ने सोढाला थाने में फरार कार चालक के खिलाफ हत्या का प्रयास और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। 

Latest Videos

यह है मामला...
ट्रैफिक पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार श्याम नगर सब्जी मंडी के सामने अपनी ड्यूटी कर रहे थे। तभी आरोपी तेज स्पीड से कार चलाते हुए वहां से निकला। इस पर पुलिसकर्मी ने हाथ के इशारे से उसे रुकने को कहा। इस पर आरोपी अमरदीप ने पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर दे मारी। इससे कांस्टेबल कार के बोनट पर जा गिरा। इसके बाद आरोपी कार भगाकर ले गया। पुरानी चुंगी तिराहे के पास कार की स्पीड कम होने पर कांस्टेबल नीचे कूद गया। कार अनिल नाम के व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई