एक साथ हो रही थी दो बहनों की शादी, दरवाजे पर बारात पहुंचते ही बुलानी पड़ी पुलिस

मामला राजस्थान के चुरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि उस्मानाबाद कॉलोनी में रहने वाली दो बहनों की शादी में बारातियों ने जमकर बवाल किया। इशके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। मामले को शांत करने के बाद शादी हुई। 

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां रहने वाले अब्दुल गफ्फार की दो बेटियों की शादी एक साथ थी। बारात अलग-अलग जगह से आई थी। लेकिन शादी से पहले एक बारात के परिवार वालों ने इतना बवाल काटा की, पुलिस बुलानी पड़ गई। अचानक हुई इस घटना के बाद दोनों दुल्हन और उसका परिवार इतना डर गया की शादी रद्द करने की तैयारी कर ली। बाद में पुलिस एवं समाज के लोगों के समझाने के बाद शादी तो की लेकिन बिना मन से। घटना चूरू जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।  

साथ में थी दो बहनों की शादी
पुलिस ने बताया कि उस्मानाबाद कॉलोनी में रहने वाली दो बहनों की शादी गुरुवार को थी। एक बारात चूरू से आई थी जबकि एक बारात बिसाऊ से आई थी। गुरुवार शाम दोनों ही बारात उस्मानाबाद कॉलोनी तक पहुंच गई थी। दोनों परिवारों को कॉलोनी के नजदीक ही एक धर्मशाला में ठहराया गया था।  इस दौरान दुल्हन का भाई अहमद अपने साथी एजाज के साथ धर्मशाला पहुंचा वहां बिसाऊ से आए हुए दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों को नाश्ते पानी के लिए कहने लगा। 

Latest Videos

लेकिन इस दौरान दूल्हे के पिता और मां ने उन्हें वहां से भगा दिया। जैसे ही दोनों उस्मानाबाद कॉलोनी पहुंचे और परिवार को यह बात बताई तो हंगामा मच गया।  उसके कुछ देर बाद ही बिसाऊ से आए दूल्हे एवं उसके परिवार जनों ने दुल्हन के घर आकर पत्थरबाजी कर दी और तोड़फोड़ मचा दी।  अचानक हुए इस घटनाक्रम से हंगामा हो गया।

पुलिस ने शांत करवाया मामला
आसपास रहने वाले लोग मौके पर दौड़े और दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लग गए। बाद में किसी ने इस बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में शादी तो हुई लेकिन बिना मन से। इस मारपीट और झगड़े में दोनों पक्षों के कुछ लोगों के मामूली चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें-  दोस्त ने पहले 19 साल की लड़की के साथ किया रेप, फिर खुद वीडियो बनाता रहा और वह चीखती रही, शॉकिंग है मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड