दौसा में चमत्कारः कावड़ियों से भरे ट्रक का भयानक एक्सीडेंट, लेकिन ऊपर वाले ने सभी 60 को बचा लिया

राजस्थान के पुष्कर से कावड़ लेकर दौसा जिलें आ रहे कावड़ियों के ट्रक में घुसा दूसरा ट्रक, साठ कावड़िये से भरा हुई गाड़ी पलटी।  हादसे के कारण ट्रक के नीचे दब गए तीस से ज्यादा कावड़िये। पर सभी लोग सुरक्षित हालांकि कुछ लोगों को चोट जरूर लगी है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 26, 2022 8:54 AM IST / Updated: Jul 26 2022, 02:56 PM IST

दौसा. सावन के दूसरे सोमवार में देर रात राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दौसा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ। 60 लोगो से भरे हुए ट्रक को एक दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। कावड़ियों से भरा हुआ ट्रक मौके पर ही पलट गया। उसके नीचे कई कावड़िये दब गए लेकिन चमत्कारिक रुप से सभी बच गए। हांलाकि कुछ गंभीर घायल हुए हैं, और कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन सभी लोगों की जान बच गई। कावड़ यात्री दौसा जिले के रहने वाले थे और अजमेर के पुष्कर सरोवर से कावड़ में पवित्र जल भरकर लौट रहे थे। हादसा दौसा जिले के मेंहदीपुर बालाजी क्षेत्र में देर रात करीब एक बजे हुआ।  

पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लेकर लौट रहे थे कावड़िये 
मिली जानकारी के अनुसार दौसा जिले के अलग अलग क्षेत्र में रहने वाले साठ कावड़िये भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए अजमेर के पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लेकर लौट रहे थे। सभी ने मिलकर एक ट्रक किराये पर किया था। इसी ट्रक से अजमेर गए और फिर इसी ट्रक से वापस लौट रहे थे। देर रात ट्रक दौसा जिले में प्रवेश करने के बाद दौसा के महुवा में स्थित गाजीपुर क्षेत्र लौट रहा था। लेकिन इससे कुछ किलोमीटर पहले मेंहदीपुर बालाजी क्षेत्र से होकर गुजरने के दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने कावड़ियों के ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज  थी कि कावड़ियों का ट्रक पलट गया। कई उसके नीचे दब गए। मौके पर चीख पुकार मची तो वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने मदद करना शुरु किया। कुछ देर में छह से सात एंबुलेंस मौके पर बुलाई। क्रेन बुलाई गई। ट्रक का सीधा किया गया।

Latest Videos

 मेंहदीपुर बालाजी पुलिस ने बताया कि मौके के हालात देखकर डर रहे थे कि मरने वालों की संख्या ज्यादा होगी। लेकिन जब लोगों को अस्पताल पहुंचाना शुरु किया तो पता चला कि भगवान ने चमत्कार कर दिया। भोलेनाथ ने सबकी जान बचा ली। साठ में से चालीस जख्मी हो गए। उनमें से बीस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंद्रह का निजी अस्पतालों में इलाज किया गया और पांच गंभीर जख्मी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया। जयपुर भर्ती कराए गए पाचों कावड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े- 63 दिनों से जेल में बंद IAS पूजा सिंघल को राहत नही.. कोर्ट ने आज भी नहीं दी जमानत, अगली सुनवाई 3 अगस्त को

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?