राजस्थान के स्कूल में दिखा डरावना फिल्मी सीनः देशी तमंचा ले क्लास में घुसा, फिर नाबालिग पर दाग दी गोली

राजस्थान के धोलपुर में हैरान करने वाले क्राइम की खबर सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल के सातवीं कक्षा के स्टूडेंट पर फायरिंग कर जान लेने की वारदात हुई है। जिसके बाद अब स्टूडेंट लड़ रहा मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है। वहीं पुलिस हमले के कारणों के साथ आरोपी की तलाश में लगी है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 5, 2022 6:10 AM IST / Updated: Nov 05 2022, 11:41 AM IST

धौलपुर (dholpur). राजस्थान के धौलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ रहे एक स्टूडेंट पर उसके ही गांव के रहने वाले एक युवक ने देसी तमंचे के साथ फायरिंग (shot fire) कर दी। घटना में सातवीं क्लास में पढ़ने वाला 16 साल का स्टूडेंट घायल(injured) हो गया। जिसका इलाज जारी है। डॉक्टर्स के मुताबिक अभी भी उसकी हालत गंभीर है।

क्लास में बैठकर पढ़ रहा था पीड़ित, तभी आरोपी आया और मार दी गोली
धौलपुर के ही एक सरकारी स्कूल ( government school) में पढ़ने वाले नाबालिग ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार को अपनी स्कूल में क्लास में बैठकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान गांव का रहने वाला एक युवक सचिन वहां आया जिसके हाथ में देसी कट्टा था। आते ही सचिन ने हरि पर फायरिंग की। लेकिन वह बच गया। ऐसे में गोली उसके पास से गुजर गई। हालांकि गोली के छर्रे लगने से उसका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो चुका है। जो अब तक भी गंभीर हालत में है।

Latest Videos

स्टूडेंट बोले- डरावना था पूरा सीन, नहीं आए आधे बच्चे
स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बताया कि उनके लिए यह मंजर किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। अचानक पहले जब गोली चली तो सभी स्टूडेंट्स इधर-उधर हो गए। इसके बाद स्कूल में एकबारगी तो भगदड़ सी मच गई। सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।  स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स इस घटना से इतनी ज्यादा डरे हुए हैं कि आज स्कूल में करीब 50% स्टूडेंट आए ही नहीं है। दिन का कहना है कि कल की घटना के बाद वह बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। यदि अब भी ऐसा होता है तो उन्हें भी जान का खतरा है। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
धौलपुर की इस घटना की तरह ही कुछ दिन पहले दौसा जिले से भी इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया था। दौसा जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में एक छात्र तमंचा लेकर स्कूल आ गया था। जब वह अपनी कॉपी निकाल रहा था तो साथी छात्र को उसके बैग में तंमचा दिख गया। उसने गुरुजी को सूचना दी और बाद में गुरुजी ने पुलिस बुला ली। पता चला कि वह छात्र किसी से बदला लेने के लिए तमंचा लेकर स्कूल आया था।

यह भी पढ़े- बाइक क्या टच हुई गुस्सा गया सांड..सींग का दाव मारते हुए फेंकी गाड़ी, हवा में उड़ते हुए जमीन में गिरे, और फिर..

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev