धौलपुर में बेखौफ बदमाश : कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं और फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते भाग निकले

Published : Apr 28, 2022, 02:59 PM IST
धौलपुर में बेखौफ बदमाश : कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं और फिल्मी स्टाइल में पिस्टल लहराते भाग निकले

सार

कोर्ट परिसर में हुई इस फायरिंग के बाद से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है। पुलिस गोली चलाने वालों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन तक पहुंचने की कोशिश है। 

धौलपुर : राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शहर के बीचों-बीच स्थित कचहरी परिसर में अंधाधुंध फायरिंग होने लगी। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। ताबड़तोड़ गोलियां बरसा बदमाश वहां से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात बदमाश कचहरी परिसर में किसी शख्स को निशाना बनाने आए थे लेकिन उनके निशाने पर कोई और आ गया। गोली कमल सिंह नाम के एक शख्स के कनपटी पर जा लगी। गोली लगते ही वह गिर पड़ा। खून से लथपथ उसे अस्पताल ले जाया गया।

सुरक्षा पर सवाल
वहीं, इसकी खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन सवाल उठने लगा है कि जब शहर के बीच में स्थित कचहरी ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगहों के क्या हाल होंगे। पुलिस के मुताबिक गोली जिस शख्स को लगी है वह गांव सांडरा का रहने वाला है। इधर, उधर भागते लोगों ने उसकी मदद की और बिना देर किए उसे स्कूटी से ही अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

टारगेट पर कोई और था
बताया जा रहा है कि बदमाश किसी और व्यक्ति को निशाना बनाने आए थे लेकिन उनका निशाना चूक गया और गोली दूसरे शख्स को जा लगी। घटना के तुरंत बाद शहर की नाकाबंदी करा दी गई है। पुलिस अधीक्षक घायल से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उसका हालचाल जाना और बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहर के हर चौहारे पर बदमाशों को पकड़ने टीम तैनात कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान की ये सास-बहू निकली बड़ी खतरनाक, इनके कांड ने पुलिस को भी चौंकाया, दोनों ने पति को दी दर्दनाक मौत

इसे भी पढ़ें-जोधपुर में दिनदहाड़े युवक को उठा ले गए किडनैपर, न कोई फोन, न डिमांड, हाथ-पांव मार रही पुलिस लेकिन सुराग नहीं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची