करणी विहार थाना पुलिस ने बताया कि महारााण प्रताप मार्ग के नजदीक एक बड़ी सोसायटी से केस सामने आया है। जयपुर में पहले भी कई बार आवारा कुत्ते के काटने के मामले सामने आ चुके हैं। बच्ची की चीख सुनकर लोग मदद करने पहुंचे।
जयपुर. जयपुर में डॉग बाइट का बड़ा केस सामने आया है। इस बार पांचवीं कक्षा की बच्ची को एक कुत्ते ने निशाना बनाया है। बच्ची के जांध, कमर, धुटने और थाई के नजदीक कई जगहों से काट लिया और पंजों से नोच लिया। बच्ची को जैसे तैसे वहां लोगों ने बचाया। जबकि डॉग ऑनर खड़ा देखता रहा। अब हालत ये है कि बच्ची के कई जंगहों पर टांके आए हैं। सड़क पर गिरने और खींचने के कारण उसे जगह जगह पर चोटें और लगी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद बच्ची के पिता ने जयपुर के करणी विहार थाने में केस दर्ज कराया है।
ड्राइंग की क्लास में जा रही थी बच्ची, तब किया हमला
करणी विहार थाना पुलिस ने बताया कि महारााण प्रताप मार्ग के नजदीक एक बड़ी सोसायटी से केस सामने आया है। सोसायटी के एक मकान में रहने वाले व्यक्ति के डॉग ने पांचवी की बच्ची पर हमला कर दिया। पिता ब्रह्मदत्त शर्मा ने पुलिस को बताया कि 21 जुलाई की शाम बच्ची आर्ट क्लास में जा रही थीं। वह हर शाम क्लास जाती है। जब वह सोसायटी से बाहर जा ही रही थी तो इसी दौरान सोसायटी में अपने मालिक के साथ घुम रहे जर्मन शेफर्ड ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची भागी तो कुत्ता और पीछे दौड़ा। उसने बच्ची के कमर पर दांत गड़ा दिए और मांस निकाल दिया।
कमर से बच्ची को खींचता हुआ उसे घसीटता हुआ ले गया। इस बीच बच्ची की थाई, हिप, पैरों पर कई जगहों पर पंजे गड़ा दिए। कुछ लोगों ने बच्ची को छुड़ाया। सड़क पर गिरने के कारण हाथ, घुटने और कोहनी और चोटिल हो गई। बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि वह इतनी डरी हुई है कि उपचार करना भी मुश्किल हो रहा है। वह घर से बाहर ही नहीं निकल रही। उसका जैसे तैसे इलाज कराया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में रविवार शाम करणी विहार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें- मानसून का नया तंत्र एक्टिव: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जुलाई से पूरे राज्य में बरसात