मन्नतों के बाद पैदा हुआ बेटा-5 दिन बाद ही उठा ले गए यमदूत, हड्डियां बनी भी नहीं थी कि शरीर में 12 फ्रैक्चर

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक 5 दिन के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दुखद बात यह है कि ये बच्चा कई मनन्नों के बाद पैदा हुआ था। लेकिन यमदूत उसे 5 दिन में ही उठाकर ले गए। मन्नतों के बाद पैदा हुआ था बेटा-5 दिन बाद ही उठा ले गए यमदूत, हड्डियां पूरी तरह से बनी भी ना थी कि शरीर में 12 जगह फ्रैक्चर

जयपुर (राजस्थान). जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। सिर्फ 5 दिन के बच्चे की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।  उसके शरीर की हड्डियां पूरी तरह से बनी भी नहीं थी लेकिन उसके बाद भी शरीर में 12 से ज्यादा फ्रैक्चर हो गए । सिर  चकनाचूर हो गया।  बच्चा अपने माता पिता के साथ घर से अस्पताल जाने के लिए बाइक से निकला था । बच्चा अपनी मां के आंचल में था और पिता बाइक चला रहे थे।  इस दौरान बेकाबू कार ने बाइक को टक्कर मार दी  । इस घटना की जांच मुहाना थाना पुलिस कर रही है । 

तेजी से निकली कार बाइक को टक्कर मारी पुलिस ने पीछा किया 
दरअसल बीती रात जयपुर के मुहाना थाना इलाके में मुहाना थाना अधिकारी लाखन सिंह खटाना अपनी टीम के साथ गश्त पर थे । क्षेत्र में ही थाने की पीसीआर भी नाका बंदी पर तैनात थी । इस दौरान मंगलम सिटी अपार्टमेंट्स के नजदीक से होकर सांगानेर निवासी अर्जुन  निकले । अर्जुन की पत्नी अमृता बाइक पर पीछे की ओर बैठी थी । अमृता की गोद में 5 दिन का मासूम बच्चा था । बच्चा बीमार था और माता-पिता उसे  चिकित्सक के पास दिखाने के लिए अस्पताल ले जाने घर से निकले ही थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। 

Latest Videos

मासूम को टक्कर मार भाग निकला बेरहम चालक
एक्सीडेंट करने वाला युवक इतना बेरहम निकला कि बाइक को टक्कर मारने के बाद भी कार चालक कार को भगा ले गया। पीड़ित पति-पत्नी चीखते रहे गए। कुछ देर बाद ब  पुलिस को इसका पता चला तो पुलिस ने कार के पीछे अपनी जीप लगा दी और उसके बाद कार चालकों को अरेस्ट कर लिया। 

मां के आंचल से उछलकर सड़क पर गिरा 5 दिन का मासूम 
इस दौरान कार चालक ने जब बाइक को टक्कर मारी तो बाइक फिसल गई । मां के आंचल में लिपटा हुआ 5 दिन का मासूम उछलकर सड़क पर जा गिरा।  जैसे ही बच्चा सड़क पर गिरा रोते-रोते कुछ ही देर में अचेत हो गया।  पुलिस ने माता-पिता और बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां चिकित्सकों ने कुछ ही देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

हादसे के बाद मासूम को मां अपने आंचल में रख बिलख रही, वहीं दूसरी तस्वीर में बच्ची का पिता।

5 दिन में ही मासूम मां को छोड़कर चला गया
 बच्चे के पिता अर्जुन ने पुलिस को बताया कि काफी संघर्ष के बाद बच्चा पैदा हुआ था।  मां की तबीयत बहुत खराब थी मां और बच्चे को बचाने के लिए  चिकित्सकों ने बहुत मशक्कत की थी । उसके बाद जाकर बच्चा जन्मा था और मां भी सुरक्षित बची थी । लेकिन अब 5 दिन में ही मासूम हमें छोड़ कर चला गया।  इस हादसे के बाद अर्जुन के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । मां बच्चे के पास जाने की जिद कर रही है और रोते-रोते बार-बार बेहोश हो रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh