11 दिन में 25 लोगों का अंतिम संस्कारः दूल्हे का भाई बोला-अपनों की लाशें जलाकर मैं अंदर से मर चुका हूं

Published : Dec 20, 2022, 06:18 PM ISTUpdated : Dec 21, 2022, 09:29 AM IST
 11 दिन में 25 लोगों का अंतिम संस्कारः दूल्हे का भाई बोला-अपनों की लाशें जलाकर मैं अंदर से मर चुका हूं

सार

जोधपुर के शेरगढ़ थाना इलाके में स्थित भुंगरा गांव में सिलेंडर धमाकों के बाद मृतक परिवार के घर नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे। लेकिन यह दुख इतना बड़ा है कि कम नहीं होगा। सबसे अभागा इस परिवार का सदस्य और दूल्हे का भाई सांगा सिंह है, जो 11 दिन में 25 अंतिम संस्कार कर चुका है।

 जोधपुर. गुमसुम बैठे यह शख्स सांग सिंह है जो दूल्हे सुरेंद्र सिंह का भाई है। सुरेंद्र सिंह वही अभागा दूल्हा है जो अपनी ही शादी में नहीं पहुंच सका।  8 दिसंबर को जोधपुर शहर के शेरगढ़ थाना इलाके में स्थित भुंगरा गांव में सिलेंडर धमाकों के बाद अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।  8 दिसंबर को उसकी बरात घर से रवाना हो रही थी । उस समय यह सिलेंडर फटे थे। 

क्या पता ईश्वर ने मुझे इसलिए जिंदा रखा...
इस हादसे में दूल्हे के माता-पिता समेत परिवार के 25 लोग अब तक जान गवा चुके हैं।  परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को कंधा देने वाले सांग सिंह का अब बुरा हाल है । उसका कहना है माता-पिता,  बहन, दो बच्चों सबको ईश्वर ने मेरे से कंधा दिलाया है।  वह भी ऐसी हालत में....  क्या पता ईश्वर ने मुझे इसलिए जिंदा रखा था।

जानिए पूरे परिवार को खोने के साथ वह कैसे बचा जिंदा
  दरअसल सांग सिंह जयपुर में हॉर्स राइडिंग क्लब में काम करता था।  अपने भाई की शादी में वह 8 दिसंबर से पहले जोधपुर चला गया था और परिवार के एवं शादी के कामों में व्यस्त था। जिस दिन हादसा हुआ उस दिन थोड़ी ही देर पहले कुछ ही दूरी पर काम से गया था।  वापस आकर देखा तो सब कुछ बर्बाद हो चुका था। 

दूल्हे के भाई ने किए 11 दिन में 25 अंतिम संस्कार....
 सांग सिंह ने बताया कि वह अपने दो बच्चों।  माता-पिता , बहनों , परिवार के अन्य लोगों समेत 25 लोगों के शवों को अंतिम संस्कार कर चुका है । घर से श्मशान और श्मशान से घर आते-आते पूरा रास्ता पहाड़ जैसा लगने लगा है । आंखें रोते-रोते पथरा चुकी है,  अंदर से वह खुद भी मर चुका है । उसका कहना है कि अब ईश्वर से यही प्रार्थना है 35 लोग हमने खो दिए हैं अब और किसी को अपने पास ना बुलाए....। भाई को जल्दी सही कर दे तो आगे का जीवन जैसे तैसे हम लोग मिलकर काट लें ।

पीड़ित परिवार के घर लग रहा नेताओं का जमावड़ा
उल्लेखनीय है कि 35 लोगों की मौत के बाद सरकार ने मुआवजे को बढ़ाकर 1700000 रुपए से 2000000 रुपए कर दिया है । आज भूंगरा गांव में सचिन पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे। सचिन पायलट ने पीड़ितों के परिवार को केंद्र सरकार से भी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर