गोवा में हनीमून मना रहीं IAS टीना डाबी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें और लिखी-खूबसूरत लाइन...

सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाली आईएएस टीना डाबी की हनीमून की तस्वीरें चर्चा में आ गई हैं। वह अपने पति के साथ गोवा में हनीमून मनाने के लिए पहुंची हुई हैं। टीना ने ट्रिप को एन्जॉय रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 12:12 PM IST / Updated: Jul 05 2022, 05:44 PM IST

जयपुर.  2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी अपने पति IAS प्रदीप गवांडे के साथ गोवा में हनीमून मना रही हैं। वह गोवा बीच पर हसबैंड के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं। इसी दौरान उन्होंने इन खूबसूरत पलों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।इन फोटोज के साथ उन्होंने खूबसूरत लाइन में लिखा- Becoming one with the waves (लहरों के साथ हम एक हो रहे हैं)।

टीना डाबी पति संग इस ट्रिप कर रहीं एन्जॉय
दरअसल, IAS टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे अपनी शादी के तीन महीने बाद गोवा में क्वालिटि टाइम बिताने के लिए पहुंचे हुए हैं। जहां  यह कपल गोवा में समुंद्र किनारे और लग्जरी होटल्स में जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं। टीना डाबी पति संग इस ट्रिप कितना एन्जॉय रही हैं यह उनके द्वारा शेयर की तस्वीरें ही बता रही हैं। यूजर उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स करते हुए दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं।

टीना दोनों ही राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी 
बता दें कि प्रदीप और टीना दोनों ही राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। टीना ने इसी साल 20 अप्रैल को जयपुर में प्रदीव के साथ दूसरी शादी की है। शादी के बाद दोनों ने  22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में रिसेप्शन रखा था। जिसमें कई राजनीतिक नेता से लेकर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और आईएएस-आईपीएस अधिकारियों ने शिरकत की थी।

टीना की हनीमून फोटोज को मिल रहे लाखों लाइक
बता दें कि टीना डाबी देश की सबसे फेमस IAS अफसरों में एक मानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव अफसरों में से एक हैं। उनको इंस्टाग्राम पर उन्हें 15 लाख लोग फॉलो करते हैं। टीना की एक तस्वीर पर लाखों कमेंट्स और लाइक मिलते हैं। टीना ने अपनी गोवा ट्रिप की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनको 2 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं यूजर पोस्ट पर कमेंट कर टीना और प्रदीप को बेस्ट कपल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दुनिया का बेस्ट कपल. दूसरे यूजर ने लिखा- लवली कपल, स्टे ब्लेस्ड, स्टे टुगेदर....

यह भी पढ़ें-बारिश में रोमांटिक पोज देती नजर आईं IAS टीना डाबी, गोवा के बीच पर पति के साथ यूं लुत्फ उठा रहीं
 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।