कन्हैयालाल हत्याकांड में एक और आरोपी मोहशिन कोर्ट में पेश, जिसकी चिकन शॉप पर रची गई थी मर्डर की पूरी साजिश

उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले (Udaipur Kanhaiyalal Murder Case) में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  मोहम्मद मोहसिन नाम के आरोपी को मंगलवार को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जिसे  12 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 5, 2022 11:25 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 04:58 PM IST

जयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में एनआईए ने एक और आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार किया। जिसे आज उदयपुर से जयपुर लाकर एनआईए मामलों से जुड़ी सीबीआई कोर्ट क्रम एक में पेश किया गया। जहां से आरोपी को 12 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा गया है। बता दें इस मामले में दो मुख्य आरोपियों समेत कुल 5 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। एनआईए की ओर से आरोपी मोहम्मद मोहसिन को अदालत में पेश किया गया। वह हाथीपोल में चिकन शॉप चलाता है। मोहसिन को अब तक एनआईए के हत्थे चढ़े आरोपियों से पूछताछ के आधार पर मामले में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया है। 

इस हत्यकांड में मोहसिन ने की थी सबसे पहले रैकी
 सूत्रों की मानें तो मोहम्मद गौस ने अपनी स्कूटी मोहम्मद मोहसिन की दुकान पर खड़ी की थी। साथ ही हत्याकांड से पहले रैकी करने वालों में मोहसिन शामिल था। ऐसे में गिरफ्तारी के बाद एनआईए आरोपी को जयपुर लेकर आई और अदालत से रिमांड मांगा। एनआईए की ओर से अब रिमांड अवधि में कई पहलुओं पर पूछताछी की जाएगी।

अब तक ये हुए गिरफ्तार
बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी के साथ ही एनआईए ने आसिफ और एक अन्य मोहसीन नाम के युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आज कोर्ट में पेश किए गए आरोपी का नाम भी मोहम्मद मोहसिन ही है। अब ये सभी आरोपी 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर है। ऐसे में 12 जुलाई को एनआईए सभी आरोपियों को एक साथ फिर कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो एनआईए ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों को हिरासत में ले रखा है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
वहीं, पिछली बार जब एनआईए ने चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया तो अधिवक्ताओं ने मारपीट कर डाली थी। ऐसे में आज चप्पे-चप्पे पर कोर्ट परिसर में पुलिस तैनात रही। हालांकि आज किसी तरह की मारपीट या नारेबाजी जैसी घटना कोर्ट में नहीं हुई।

यह भी पढ़ें-कन्हैयालाल की हत्यारों ने फैक्ट्री में बनाया था खास चाकू, अरब देशों से फंडिंग-स्लीपर सेल की देते थे ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें-उदयपुर हत्याकांड: जयपुर से आई बड़ी खबर, इनकी मदद से ही हुआ था टेलर कन्हैयालाल का मर्डर...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Nitish Kumar Health: नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ी, Patna के Medanta Hospital में भर्ती
Atishi Marlena LIVE: दिल्ली में जलसंकट की स्थिति पर महत्वपूर्ण Press Conference
PM Modi LIVE: दिग्गजों के साथ सेंटर में PM मोदी की फोटो देख 140 करोड़ देशवासियों को हुआ गर्व
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD