कलयुग का कंस मामाः बेटी भगाने के शक में बना अपने ही भांजे की जान का प्यासा, कर दी ये खौफनाक वारदात

Published : Oct 07, 2022, 12:06 PM ISTUpdated : Oct 07, 2022, 02:54 PM IST
कलयुग का कंस मामाः बेटी भगाने के शक में बना अपने ही भांजे की जान का प्यासा, कर दी ये खौफनाक वारदात

सार

राजस्थान का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बेटी को भगाने का शक हुआ तो मामा ने भांजे को ही जिंदा जला दिया, भांजी के खुलासा करने के बाद मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार। अभी 10 आरोपी को और अरेस्ट होना बाकी है।

हनुमानगढ़. राजस्थान की हनुमान की टाउन थाना पुलिस ने युवक की मारपीट कर शव जलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने करीब 1 साल पहले अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ पहले तो पूरी तरीके से मारपीट की। इसके बाद लहूलुहान हालत में उसे जिंदा ही जला दिया। दरअसल युवक की हत्या उसके मामा ने ही अपनी बेटी को भगा ले जाने के शक में करवाई थी। इस मामले में अभी  करीब 10 आरोपी गिरफ्तार होना बाकी है।

यह था मामला
दरअसल 23 सितंबर 2021 को गुरदयाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि  उसका लड़का हरविंदर सिंह प्राइवेट लैब टेक्नीशियन है। 22 सितंबर को उनके घर पर दोपहर 3 बजे साला काला सिंह और बलदेव सिंह सहित दो-तीन लोग बाइक पर आए। जो हरविंदर को अपने साथ बाइक पर बैठाकर अमरपुरा थेहड़ी ले गए। जहां 10-15 लोग पहले से ही मौजूद थे। कुछ देर बाद ही इन लोगों ने हरविंदर को वापस घर जाने की बात कही। हरविंदर अपने घर पर पहुंचता, उसके पहले ही पत्नी सलविंदर और बेटी किरणजीत को साला काला सिंह अपने साथ अमरपुरा लेकर गया। 

बेरहमी से पीटने के बाद जिंदा ही जला दिया
इसके बाद 23 सितंबर की सुबह 6:00 बजे के करीब कुलवंत सिंह और साहब सिंह नाम के दो युवक की गुरुदयाल के दूसरे बेटे मनिंदर सिंह को अपने साथ अमरपुरा ले गए। वहां मनिंदर से पूछा कि हरविंदर कहां पर है तो उसने कहा कि हरविंदर अपने मामा काला सिंह के है। अमरपुरा में पहुंचने पर मनिंदर को अपनी बहन किरणजीत मिली। जिसने बताया कि मामा काला सिंह ने 10-15 लोगों के साथ मिलकर हरविंदर को मार कर जला दिया। 

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मामा काला सिंह ने अपनी बेटी को भगा ले जाने के शक में ही हरविंदर कि पहले तो अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद उसे अपने ही घर में जिंदा जला दिया।

यह भी पढ़े- हाथ-पैर तोड़े-पूरे शरीर में दागे गर्म सरिए, ऐसी मौत दी कि चीख भी नहीं सका, बेटी के साथ संबंध बनाते पकड़ा था

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह