राजस्थान का अनोखा मामला: निधन होने के सवा महीने बाद पता चला सैनिक ने पूरे देश में किया टॉप, सपना था अफसर बनना

राजस्थान में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पता चला कि जिस जवान की हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था उसने परीक्षा में टॉप किया है। इस खबर के बाद परिवार में खुशी के साथ दुख भी है क्योंकि उनके बेटे ने सपना तो पूरा कर लिया पर वो उनके साथ ही नही है।

हनुमानगढ़ (hanumangarh). अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में 21 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से हनुमानगढ़ के डिब्बे निवासी मेजर विकास भांभू का निधन हो गया था। अब उनकी शहादत के बाद उन्होंने ही राजस्थान भर में स्टाफ ऑफ कॉलेज में पूरे देश में टॉप किया है। दरअसल एग्जाम का पेपर 10 सितंबर को हुआ था। लेकिन 21 अक्टूबर को हेलीकॉप्टर क्रैश में विकास भांभू की दर्दनाक मृत्यु हो गई।

पढ़ाई में था होशियार, अफसर बनना था सपना
मेजर विकास भांभू पढ़ाई में हमेशा से ही होशियार था। जिन्होंने सेना में नौकरी लगने के बाद भी लगातार प्रमोशन के लिए तैयारी की। यह परीक्षा भी उन्होंने इसी मकसद से दी थी। परीक्षा देने के बाद मेजर विकास अपने गांव आए और अपने परिजनों को कहा था कि वह सेना में बड़े अधिकारी लगेंगे। यह एग्जाम भी उन्होंने इसी सिलसिले में दिया है। जिसका रिजल्ट जल्द ही आ जाएगा। लेकिन मेजर विकास के परिवार को यह बात पता नहीं थी कि रिजल्ट वाले दिन उनका बेटा ही उनके पास नहीं रहेगा। एक तरफ जहां इस रिजल्ट से पूरे परिवार में खुशी है। वहीं परिवार को अपने लाडले को खोने का दुख भी है। परिवार के लोगों का कहना है कि बेटे ने शहीद होने के बाद भी उनका सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।

Latest Videos

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में हुए इस हेलीकॉप्टर क्रैश में राजस्थान के 3 जवान शहीद हुए थे उन विराम जिनमें मेजर विकास ,रोहिताश और उदयपुर के एक मुस्लिम सैनिक थे। हनुमानगढ़ में जब मेजर विकास की अंतिम यात्रा निकाली गई तो उस समय हजारों लोग उस यात्रा के साक्षी बने। गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव में उनके नाम से स्कूल का नाम किया गया है। वहीं शहीद की पत्नी भी अब सेना में नौकरी करने की चाहत रखती है। पत्नी का कहना है कि पति शहीद हो गए हैं लेकिन मैं भी अब सेना में जाकर ही अपने पति का सपना पूरा करूंगी।

यह भी पढ़े- बिहार का गर्व करने वाला VIDEO: शहीद बेटे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने युवाओं की हथेलियों पर चलकर पहुंची मां

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम