तेज धमाका और जमीन से 7 मंजिल नीचे जिंदा दफन हो गए लोग, 10 घंटे खुदाई तब निकली लाशें

राजस्थान में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। हनुमानगढ़ जिले में एक कुएं में काम करने उतरे एक किसान और मिस्त्री को अपनी जान गंवानी पड़ गई। वह दोनों करीब साढ़े तीन मंजिल नीचे काम करने के लिए उतरे थे,तभी अचानक आसपास की मिट्टी ढहने लगी, जब तक वे उपर आ पाते तब तक उनकी कब्र बन चुकी थी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 19, 2022 9:36 AM IST / Updated: Nov 19 2022, 07:06 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर है। बिना सुरक्षा उपकरण कुएं में काम करने उतरे एक किसान और मिस्त्री को अपनी जान गंवानी पड़ गई। कुएं में करीब साढ़े तीन मंजिल नीचे वे लोग काम करने के लिए उतरे थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आ सके। अचानक आसपास की मिट्टी ढहने लगी, जब तक वे उपर आ पाते तब तक उनकी कब्र बन चुकी थी। सात मंजिल नीचे से उनके शवों को दस घंटे की खुदाई के बाद बाहर निकाला गया है। 

70 फीट नीचे की कब्र में दफन गए दोनों
दरअसल, यह दर्दनाक घटना हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र के रामगढ़ गांव की है। इस हादसे के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और अफसर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस ने बताया कि नोहर में एक किसान के कुएं में मोटर फिट करने के बाद मोटर के नजदीक एक छोटा पंखा लगाने का काम चल रहा था। शाम पांच बजे के बाद मिस्त्री छोटूराम और उसकी मदद करने के लिए सहयोगी कृष्ण कुमार मेघवाल नीचे उतरे थे। शाम सात बजे तक दोनो वहीं काम कर रहे थे और उसके बाद उपर आने की तैयारी कर रहे थे। कि अचानक तेज आवाज के साथ आसपास की मिट्टी ढह गई और दोनो करीब सत्तर फीट से भी ज्यादा नीचे मिट्टी में दब गए। 

Latest Videos

7 मंजिला से ज्यादा खुदाई करने के बाद दोनो के शव निकाले 
दोनों की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद उनको निकालने का काम शुरू किया गया। देर रात तीन बजे तक छह जेसीबी और 20 से ज्यादा ट्रैक्टर उनको निकालने का प्रयास करते रहे। साढ़े तीन बजे करीब कालूराम का हाथ दिखाई दिया। उसके बाद पांच मिनट और खुदाई की गई और फिर दोनो के शवों को बाहर निकाल लिया गया। सात मंजिला से ज्यादा खुदाई करने के बाद दोनो के शव निकाले जा सके। इस घटना के बाद अब उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। इसी तरह का घटनाक्रम शक्रवार सवेरे जयपुर में हुआ था। वहां पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में लीकेज ठीक करने के दौरान दो मजदूरों की जहरील गैस के चलते मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें-AC के कम्प्रेसर से लगी ऐसी भयानक आग-पूरा फ्लैट जलकर हो गया खाक, सब राख के ढेर में हो गया तब्दील
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल