सार

राजस्थान के अजमेर जिले में एक दस मंजिल इमारत के सातवें माले के फ्लैट में ऐसी भयानक आग लगी कि पूरे घर का सामान जल गया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा एसी के कम्प्रेसर से हुआ है। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे में आग को काबू किया गया।

अजमेर (राजस्थान). हैरान करने वाली खबर राजस्थान के अजमेर जिले से हैं। अजमेर में एक दस मंजिला अपार्टमेंट के सातवें माले में आज सवेरे आग लगने से हडकंप मच गया। समय रहते आग को काबू कर लिया गया और उसमें रहने वाले लोगों को बचा लिया गया। हांलाकि आग से सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। लाखों रुपयों के नुकसान का आंकलन किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच अजमेर जिले की पुलिस भी जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे कोटडा स्थित निराला अपार्टमेंट में आग लग गई।

एसी के कम्प्रेसर से लगी ऐसी आग...सब जलकर हो गया खाक 
सातवें माले पर यह आग लगने की घटना हुई। पता चला कि आज सवेरे सातवें माले पर रहने वाले परिवार की महिला ने पूजा पाठ करने के बाद बालकनी में रखे गई तुलसा जी के पौधे में दीपक रखा। बताया जा रहा है दीपक के कारण एसी के कंम्प्रेसर में आग लग गई और उसके बाद देखते ही देखते पूरा अपार्टमेंट जलकर नष्ट हो गया। ऐसी, टीवी, फ्रिज, बैड, गद्दे, अलमारी सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। आसपास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचन परिवार को दी और बाद में परिवार ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल को दी।

हर रोज पूजा-पाठ होती थी, तभी हो गया ये हादसा
दमकल की दो गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे में आग को काबू किया गया। इस दौरान एहतियात के चलते पूरे अपार्टमेंट को खाली करा दिया गया। पुलिस ने बताया कि कुछ फ्लैट खाली थे और कुछ में लोग रह रहे थे। आग लगने से नुकसान ज्यादा हआ है, गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। परिवार का कहना था कि हर रोज तरह से पूजा- पाठ किए जा रहे थे, लेकिन आज आग लगने की यह घटना सामने आई है।