राजस्थान में ट्रक बना आग का गोला: शराब के नशे में धुत ड्राइवर मौके से हो गया फरार, लेकिन हेल्पर हुआ शिकार

Published : Jul 26, 2022, 06:17 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 06:25 PM IST
राजस्थान में ट्रक बना आग का गोला: शराब के नशे में धुत ड्राइवर मौके से हो गया फरार, लेकिन हेल्पर हुआ शिकार

सार

राजस्थान में आए दिन सड़क हादसें की खबर आती रहती है कुछ दिन पहले ही एक स्कूल बस में अचानक आग लगने की खबर सामने आई थी, जिसमें 20 से ज्यादा बच्चें सवार थे। हालाकि किसी की जान नहीं गई, और अब ट्रक में आग लग गई, जिसमें एक हेल्पर की जान चली गई।

हनुमानगढ. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिलें में सड़क पर चलते हुए ट्रक में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना में ड्राइवर तो कूद गया। लेकिन ट्रक में बैठा हेल्पर बाहर नहीं निकल सका। जो अंदर जिंदा ही जल गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर हेल्पल को हॉस्पिटल लेकर आई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी तक ट्रक के जलने के कारणों का पता नही चल पाया है। 

घटना से पहले टकराया था डिवाइडर से
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि पीलीबंगा इलाके में अमरापुर में ट्रक में आग लग गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में सवार एक हेल्पर को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में रेफर किया गया। बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। ट्रक पंजाब से सल्फर की डिलीवरी लेकर महाराष्ट्र जा रहा था। इसी बीच हनुमानगढ़ से पीलीबंगा इलाके में यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक ड्राइवर पंजाब का बुगड़सिंह है। हालांकि अभी तक जिंदा जले हेल्पर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही मामले को लेकर कस्बे के लोगों का कहना है कि घटना से करीब 1 घंटे पहले रेलवे स्टेशन के सामने ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया था। जिसे निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने मना किया लेकिन ट्रक ड्राइवर नहीं माना और डिवाइडर को तोड़कर ही ट्रक लेकर चला गया। और आगे जाकर यह घटना हो गई।

पुलिस की प्राइमरी इन्वेस्टीगेशन में सामना आया है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत हो सकता है। जिसके चलते उसने पहले तो डिवाइडर के गाड़ी भिड़ाई। इसके बाद आगे जाकर कहीं गाड़ी को भिड़ा दिया। फिलहाल पूरी घटना के बाद ट्रक ड्राइवर का कुछ मालूम नहीं है। ट्रक ड्राइवर के सामने आने के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में भरभराकर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग : तेज धमाके से सहमे लोग, मलबे में फंसी महिला को 1 घंटे बाद बचाया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया