खाली पेट कोरोना का टीका लगवाना पड़ा भारी, हेल्थ वर्कर की बिगड़ी हालत

जयपुर के एसएमएस अस्पताल से प्रदेश का पहला टीका मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगना था। लेकिन, साढ़े 12 बजे तक वे औपचारिकता में ही लगे रहे, जिसके बाद पहला टीका उन्हें दोपहर 12:45 बजे लगा।

जयपुर (Rajasthan) । राजस्थान में आज 167 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। खबर है कि अलवर में एक हेल्थवर्कर ने खाली पेट टीका लगवाया, जिसकी कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ गई। हालांकि अब वह स्वस्थ्य है। 

इस कारण बिगड़ी तबियत
हेल्थ वर्कर धर्मेंद्र यादव ने टीका लगवाया। बताते हैं कि कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे चक्कर आने लगे। डॉक्टर का कहना है कि उसने खाली पेट वैक्सीन लगवाया, इसलिए चक्कर आए। इसमें तनाव की कोई बात नहीं है। अब ठीक है। यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।

Latest Videos

इन्हे नहीं लगनी है वैक्सीन
अगर कोई हैल्थ वर्कर गर्भवती महिलाओं है या जो ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही है उन्हे ये वैक्सीन फिलहाल नहीं लगाई जाएगी।

दोपहर 12ः45 बजे से शुरू हुआ टीकाकरण
जयपुर के एसएमएस अस्पताल से प्रदेश का पहला टीका मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को लगना था। लेकिन, साढ़े 12 बजे तक वे औपचारिकता में ही लगे रहे, जिसके बाद पहला टीका उन्हें दोपहर 12:45 बजे लगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल