
बांरा (राजस्थान). बारिश राजस्थान में इस कदर कहर बरपा रही है, की लोगों का जीना मुश्किल हो गया। तबाही की ऐसी एक तस्वीर बांरा जिले से सामने आई है। जहां सुकून की नींद सोए पति-पत्नी के ऊपर मकान गिर गया, दोनों मलबे में दब गए। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
इस वजह से हुआ ये दर्दनाक हादसा
दरअसल, यह घटना छबड़ा कस्बे में बुधवार तड़के 5 बजे हुई। जहां समीर और उसकी पत्नी रेशमा अपने कच्चे मकान में सो रहे थे। इसी दौरान समीर के बगल में बना पक्के मकान की दीबार उनके कच्चे मकान के ऊपर आकर गिर गई। जिससे चलते कच्चा मकान ढहने यह हादास हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात से ही यहां तेज बारिश का सिलसिला जारी है। जिसकी वजह से दोनों मकानों की दीवारें भीग गईं और यह घटना हो गई।
बुरी तरह मलबे में दबे थे पति-पत्नी
जैसे दीवार गिरने की आवाज आई तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी तरह पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे पति-पत्नी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल समीर को अस्पताल पहंचाया गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।