
जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा-राजस्थान में पुलिस, जेल और होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को अब वर्दी व किट भत्ते के रूप में हर साल एकमुश्त सात हजार रूपए दिए जाएंगे।
90 हजार कर्मचारियों को होगा लाभ
सरकार के इस फैसले से राज्य के पुलिस विभाग के 90 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा। साथ ही इससे राजकोष पर करीब 63.43 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा। मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव पर गृह विभाग ने भी मुहर लगा दी है।
ऐसे मिलेगा कर्मचारियों को फायदा
बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के प्रभारी मंत्री के रूप में पुलिस, जेल एवं होमगार्ड विभाग के स्थायी कार्मिकों को एकमुश्त सात हजार रुपए वर्दी और किट भत्ता देने की घोषणा की थी। सरकारी बयान के अनुसार इस मंजूरी से पुलिस विभाग के कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक स्तर तक के 86,487 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के कांस्टेबल से हैडकांस्टेबल तक के 422 और जेल विभाग के प्रहरी से लेकर उप कारापाल तक के 3712 सहित कुल 90,621 कार्मिकों को लाभ मिलेगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।